Ek Bharat Shreshtha Bharat Programme: “छत्तीसगढ़ पुलिस ल जान कर हमला अब्बर सुग्घर लगिस” जब गुजरात पुलिस ने छत्तीसगढ़ी में की CG पुलिस की तारीफ़ छत्तीसगढ़ी व्यंजन ठेठरी, खुरमी का भी उठाया लुफ्त; देखिये VIDEO

दुर्ग। भारत सरकार के “एक भारत श्रेष्ठ भारत” कार्यक्रम के तहत दुर्ग में इन दिनों गुजरात पुलिस 15 दिन प्रशिक्षण हेतु आई हैं। इसी क्रम में आज आईयूसीएडब्ल्यू महिला थाना एवं रक्षा टीम से गुजरात पुलिस मिलने आए हुए थे। जिसमें एडिशनल एसपी मीता पवार, उप पुलिस अधीक्षक शिल्पा साहू, निरीक्षक सी तिर्की, उपनिरीक्षक शारदा बंजारे, सहायक उपनिरीक्षक संगीता मिश्रा एवं रक्षा टीम उपस्थित थे। इस मौके पर गुजरात पुलिस ने छत्तीसगढ़ पुलिस और छत्तीसगढ़ी व्यंजनों की खूब तारीफ की है। “छत्तीसगढ़ पुलिस ल जान कर हमला अब्बर सुग्घर लगिस” जब गुजरात पुलिस ने छत्तीसगढ़ी में की CG पुलिस की तारीफ़, सुनिए…

देखिये वीडियो :-

एएसपी मीता पवार द्वारा गुजरात पुलिस को आईयूसीएडब्ल्यू और उनकी कार्यशैली के बारे में बताया गया। महिला संबंधी अपराधो के बारे में और डायल 112 के बारे में भी जानकारी दी गई। साथ ही रक्षा टीम कैसे कार्य करती है इसकी भी जानकारी दी गई। गुजरात पुलिस से वहां के कार्यों के बारे में पूछा गया एवं महिलाओं के लिए वहां कैसी व्यवस्था है कितने अपराध होते हैं इन सब बातों की जानकारी ली गई।

डीएसपी शिल्पा साहू द्वारा गुजरात पुलिस का स्वागत गुजराती भाषा में किया गया एवं दुर्ग जिला के महिला पुलिस टीम के कार्य शैलियों के बारे में बताया गया। यहां नक्सल क्षेत्रों में कैसे कार्य किया जाता है, उसमें अभी कितने बदलाव हो गए हैं, कितने कम हो गए हैं यह बताया गया। गुजरात पुलिस को पीपीटी के माध्यम से यहां की कार्यशैली को समझाया गया एवं स्कूल कॉलेज में गली मोहल्लों में जागरूकता प्रोग्राम किया जाता है एवं उनको अपनी सुरक्षा कैसे कर सकते हैं यह सब बताया जाता है ताकि वह अपनी सुरक्षा स्वयं कर सके। गुजरात पुलिस को यहां के छत्तीसगढ़िया डिश ठेठरी, खुरमी परसा गया एवम उसके बारे में जानकारी दी गई।

Exit mobile version