भिलाई। भिलाई नगर निगम के वार्ड नंबर 23 गुरु घासीदास नगर में महिला सशक्तिकरण टीम पहुंची। MIC मेंबर रीता सिंह गेरा ने जन समस्याओं की जानकारी ली। गेरा ने कहा- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जन-जन के लिए योजनाएं बनाई हैं। उन्होंने राशन कार्ड-आधार कार्ड बनाने के मितान योजना के बारे में समझाया, उन्हें मितान योजना का लाभ उठाने के लिए मोबाइल नंबर देकर बताया गया कि घर बैठे आप राशन कार्ड 5 साल के बच्चों तक का आधार कार्ड बनवा सकते हैं। रीता सिंह गेरा ने कहा कि, “गरीबों की बस्ती में उन्हें पता ही नहीं है की योजनाएं क्या है। जन-जन तक योजनाएं पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। जन समस्या को भी सुना जा रहा है।”


