भिलाई। शारदापारा वार्ड 35 के युवा पार्षद व भिलाई नगर निगम के उप सभापति इंजीनियर सलमान दो दशकों से पिछड़े अपने वार्ड में विकास की गंगा बहाने व जनता को सर्व सुविधा देने मैदान पर उतर आए हैं। आज सलमान ने अपने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ वार्ड का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने संतोषी पारा, गांधी चौक व दुर्गापारा में जाकर लोगों से मुलाकात की।
वार्ड भ्रमण के दौरान दुर्गापारा सांस्कृतिक भवन के पास पानी टँकी की सफाई का निरीक्षण किया। उसके बाद सन्तोषी पारा स्कूल में बच्चों के बीच बैठकर मध्यान्ह भोजन का स्वाद चखा। उन्होंने भोजन में और अधिक पौष्टिक के साथ गुणवत्तायुक्त भोजन बच्चों को परोसने के निर्देश दिए। पार्षद ने घूम-घूम कर वार्ड में कमियों को देखकर विकास करने खाका तैयार किया और इसके लिए प्रस्ताव बनाकर सदन की पटल पर रखने विश्वास दिलाया। उन्होंने इन दौरान जनता समस्याओं को सुनकर जल्द-से-जल्द हरसंभव प्रयास कर समाधान के आश्वासन दिए।
सलमान ने कहा कि हम अपने क्षेत्र की अधिकतर समस्याओं से पहले से ही वाकिफ हैं, इनमें पेयजल, साफ-सफाई, गार्डन, आंगन बाड़ी आदि शामिल हैं। निगम से जुड़ी कोई भी समस्या उसके पास आएगी तो वह प्राथमिकता के आधार पर स्थायी हल निकालने के लिए ठोस कदम उठाएंगे।
उन्होंने आश्वस्त किया कि पूरे पांच वर्षो तक वह जनता के बीच रहकर उनकी हर मुश्किल हल करने का प्रयास करेंगे और दृढ़ निश्चय के साथ निरंतर काम करेंगे। वार्ड भ्रमण के दौरान मोहन चौहान, दुष्यंत सिन्हा, हरीश, शहनवाज, हैदर अली, मनीष व सुनील ठाकुर आदि उपस्थित थे।