Bhilai Times

नौकरी के लिए कैसे बनाए बेहतर रेज्यूमे, भिलाई-3 कॉलेज में एक्सपर्ट्स ने दिए टिप्स…पर्सनल और सॉफ्ट स्किल पर भी हुआ मंथन

नौकरी के लिए कैसे बनाए बेहतर रेज्यूमे, भिलाई-3 कॉलेज में एक्सपर्ट्स ने दिए टिप्स…पर्सनल और सॉफ्ट स्किल पर भी हुआ मंथन

दुर्ग। डॉ.के. सी. बी. शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय भिलाई 3 के वाणिज्य विभाग द्वारा समकालीन परिदृश्य में रोजगार की संभावनाएं तलाशने एवं उसके लिए तैयारी करने तथा अपना बेहतर रिज्यूमे तैयार करने की पद्धति से अवगत कराते हुए दो दिवसीय कार्यशाला का सफल आयोजन किया गया ।
पहले दिन आईसीएफएआई के प्रबंध अध्ययन शाला में सहायक प्राध्यापक के पद पर कार्यरत डॉ अर्ची दुबे द्वारा एवं दूसरे दिन एसएसआईपीएमटी रायपुर में एसोसिएट प्रोफेसर के रूप में कार्यरत डॉ सपना शर्मा द्वारा छात्रों को संबोधित किया गया


डॉ अर्ची दुबे ने पर्सनल एवं सॉफ्ट स्किल पर विस्तार से चर्चा करते हुए बताया कि पर्सनल स्किल का किसी भी रोजगार को प्राप्त करने में कितनी अनिवार्यता होती है। केश सज्जा मेकअप पहनावा जैसी छोटी-छोटी चीजों द्वारा किसी भी व्यक्ति के व्यक्तित्व का आकलन करने के महत्व पर प्रकाश डाला और यह बताया कि फिजिकल ग्रूमिंग किसी भी साक्षात्कार के लिए तैयारी का अनिवार्य हिस्सा है एवं मेंटल ग्रूमिंग करने के विभिन्न तरीकों पर उन्होंने छात्रों के साथ वृहद चर्चा की ।

कार्यशाला के दूसरे दिन डॉ.सपना शर्मा ने छात्रों को सिलसिलेवार ढंग से रिज्यूमे तैयार करने की विधि पर सूक्ष्मता से प्रकाश डाला एवं किसी भी साक्षात्कार को गंभीरता से लेते हुए उसमें अपने व्यक्तित्व को निखार कर प्रस्तुत करने के विषय पर रोचक एवं उपयोगी तथ्यों पर चर्चा की कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ रीना मजूमदार द्द्वारा किया गया एवं कार्यशाला के महत्व को रेखांकित करते हुए ऐसे आयोजन के लिए वाणिज्य विभाग को बधाई दी ।कार्यक्रम को वाणिज्य विभागाध्यक्ष डॉ अल्पना दुबे ने संबोधित करते हुए अपने विषय के साथ साथ सॉफ्ट स्किल विकसित कर नौकरी के लिए रिज्यूमे तैयार करने को गंभीरता से लेने की हिदायत दी एवं आइक्यूएसी प्रभारी डॉ मनीष कालरा ने कार्यक्रम के आयोजन की सार्थकता पर बल दिया ।
कार्यशाला के आयोजन में महत्वपूर्ण भागीदारी निभाने वाली वाणिज्य विभाग की सहायक प्राध्यापक डॉ दीप्ति बघेल ने दोनों कार्यक्रम का संचालन करते हुए वर्तमान समय में दोनों ही विषयों की प्रासंगिकता एवं उसका लाभ लेने की प्रेरणा दी कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन अतिथि प्राध्यापक सुश्री सुषमा द्वारा किया गया ।कार्यक्रम में वाणिज्य विभाग की डॉ नीलम गुप्ता ने भी अपनी पूर्ण सहभागिता दिखाई इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकों पूरी रुचि से भाग लिया।


Related Articles