भिलाई। भिलाई के जीडी रूंगटा कॉलेज ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी के शिक्षा विभाग द्वारा बुधवार को इको फ्रेंडली गणेश मेकिंग पर वर्कशॉप कराई गई। इस वर्कशॉप में विभिन्न कॉलेजों से आए 120 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। कॉलेज से विद्यार्थियों को गणेश मूर्ति निर्माण की आवश्यक सामग्री दी गई। गणेश आकृति की कलाकृति का निर्देशन टुमन पटेल ने किया।

उन्होंने सभी प्रतिभागियों को गणेश मूर्ति बनाने की बारीकियां सिखाई। इस वर्कशॉप में जितनी भी मूर्तियां तैयार की गई है, उनको सूखने के बाद 30 अगस्त को मूर्ति की सजावट की जाएगी। इसके इन मूर्तियों को सभी विद्यार्थी अपने घर ले जा सकेंगे। विद्यार्थियों की बनाई इन मूतिर्यों को छात्र अपने घर में ७ सितंबर को गणेश चतुर्थी के दिन स्थापित करेंगे। इस वर्कशॉप के दौरान शामिल सभी विद्यार्थियों को मूर्तिकला के दौरान ध्यान रखने वाली बातों की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में कॉलेज की प्राचार्य डॉ. नीमा एस बालन शामिल रहीं।

उन्होंने कहा कि, हम सभी को गणेश उत्सव के दौरान इको फ्रेंडली मिट्टी के गणेश ही बैठाने चाहिए। इससे एक तरफ जहां पर्यावरण का संरक्षण होता है, वहीं केमिकल युक्त पदार्थों से तैयार मूर्तियों को विसर्जित करने के समय पानी भी दूषित नहीं होता। इस वर्कशॉप में रीता गुप्ता, डॉ. सुषमा श्रीवास्तव, वाणी कापसे, गीतिका अग्रवाल, प्रभा रानी सिकदार, डॉ रंजना पटेल, प्रतिभा प्रजापति उपस्थित रहे।


