साइकिल से मथुरा पहुंचे राजनांदगांव के यश, सभी मंदिरों के दर्शन किए, संत अनिरुद्धाचार्य ने सोनी को सीने से लगाया और सिर पर हाथ रख दिया आशीर्वाद

राजनांदगांव। साइकिल से 3000 किलोमीटर की यात्रा कर राजनांदगांव के रहने वाले यश सोनी श्री कृष्ण जन्मभूमि मथुरा पहुंचे। पूरे 53 दिन हो चुके यश को राजनांदगांव से यात्रा में निकले हुए। उन्होंने 45 जिले पार कर लखनऊ-आगरा होते हुए मथुरा पहुंचे, जहां उन्होंने सभी मंदिरों के दर्शन किए। कड़ाके की ठंड में यमुना नदी में स्नान किया। सोनी से संत अनिरुद्धाचार्य महाराज ने मुलाकात भी की।

जब अनिरुद्धाचार्य को खबर मिली कि उनसे मिलने कोई छत्तीसगढ़ से साइकिल से आया है और श्री राम भगवान का प्रसाद लाया है तो आचार्य को काफी ताजुब हुआ। फिर क्या था सोनी ने सबका दिल जीत लिया और अनिरुद्धाचार्य महाराज ने सोनी जी से मुलाकात की, वे भी खुशी से झूम उठे और सोनी जी के हाथों प्रसाद भी ग्रहण किया।

यश सोनी ने अपनी बात रखते हुए कहा कि महाराज जी यदि मैं आपको राजनांदगांव कथा के लिए आमंत्रित करता हूं तो आप आएंगे। महाराज जी ने हंसते हुए कहा कि यह हमारे लिए बहुत गर्व की बात है कि कोई साइकिल से आया है। मैं जरूर आऊंगा यश बेटा, आप जब चाहोगे तब आऊंगा कहते हुए सोनी को सीने से लगाया और उनके सर पर हाथ रखकर आशीर्वाद दिया। आचार्य जी का प्यार यही नहीं थमा।सोनी को वीआईपी सोफे में बैठवाकर एक घंटा अपनी कथा सुनवाई और खूबसूरत सी एक फोटो खिंचवाई।

शासन-प्रशासन से सहयोग नहीं मिलने पर नाखुश हुए यश

मिली जानकारी के अनुसार यश सोनी ने राजनांदगांव की पहचान रच दी। पूरे मथुरा वृंदावन में लोगों ने खूब सोनी जी लड्डू गोपाल साइकिल से आए हैं कहकर खूब पुकारा और जब लोगों को पता चला कि सोनी को शासन प्रशासन का कोई सहयोग समर्थन नहीं मिल रहा तो उनकी भी आंखें नम हुई। पर्यावरण-साइकिल रोज चलने का संदेश देते हुए सोनी अपने अगले पड़ाव राजस्थान अजमेर के लिए बढ़ गए।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

दिलीप पवानी चुने गए श्रीराम सिंधी पंचायत वैशाली नगर...

भिलाई। श्रीराम सिंधी पंचायत वैशाली नगर के तीन सौ से अधिक मतदाताओं ने अपना नया अध्यक्ष दिलीप पवानी को चुन लिया है। सोमवार को...

सीएम साय की पहल : रायपुर, भिलाई समेत आठ...

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की पहल पर छत्तीसगढ़ के सभी नगरीय निकायों में जैव अपशिष्ट सह कृषि अपशिष्ट के प्रसंस्करण के लिए बायो-सीएनजी...

माओवादियों ने कांग्रेस कार्यकर्ता को उतारा मौत के घाट,...

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में एक बार फिर नक्सलियों की कायराना करतूत सामने आया है. उसूर थाना क्षेत्र के लिंगापुर गांव में माओवादियों...

छत्तीसगढ़ में भीषण हादसा : चौथिया से लौट रहे...

रायपुर। राजधानी रायपुर से लगे खरोरा में रविवार देर रात भीषण सड़क हादसा हुआ। चौथिया कार्यक्रम से ग्रामीणों को लेकर लौट रहे माजदा की...

ट्रेंडिंग