कल से मीडिया क्रिकेट लीग : सीएम साय ने किया पोस्टर का विमोचन, दूधिया रोशनी में होगा मैच, 16 टीमों में खेलेंगे 160 पत्रकार

रायपुर। 14 और 15 दिसंबर को होने जा रहे मीडिया क्रिकेट लीग के पोस्टर का विमोचन मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने किया, जिसमें कार्यक्रम संयोजक अमित चिमनानी व रायपुर प्रेस क्लब अध्यक्ष प्रफुल्ल ठाकुर मौजूद रहे।

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी और मीडिया क्रिकेट लीग के संयोजक अमित चिमनानी ने बताया कि आगामी 14 व 15 दिसम्बर को मीडिया क्रिकेट लीग का आयोजन किया जा रहा है। रायपुर प्रेस क्लब के संयुक्त तत्वावधान में आहूत इस क्रिकेट स्पर्धा में विजेता टीम को 51 हजार रुपए और उपविजेता टीम को 31 हजार रुपए का नगद पुरस्कार दिया जाएगा। साथ ही मैन ऑफ द मैच, सीरीज, बेस्ट बेस्टमैन, बेस्ट बोलर जैसे कई अन्य पुरस्कार भी दिए जाएंगे।

अमित ने बताया कि क्रिकेट लीग के उद्घाटन सत्र में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय शामिल होंगे। उनके अलावा भाजपा संगठन महामंत्री पवन साय, छत्तीसगढ़ शासन में स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन सहित विधायक भी कार्यक्रम में शामिल होंगे।

भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी व लीग मैच के संयोजक चिमनानी ने बताया कि लीग मैचेस शाम 5 बजे से रात्रि 12 बजे तक खेले जाएंगे। बॉक्स क्रिकेट के तौर पर आयोजित इस लीग मैच में रायपुर के मीडिया जगत की 16 टीमों में मीडिया जगत के 160 से अधिक खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। उद्घाटन मैच अखबारों और चैनल्स प्रधान संपादक-सम्पादकों की टीम एडीटर-11 और भारतीय जनता पार्टी के नेताओं की टीम के बीच होगा। इस क्रिकेट लीग के आयोजन में प्रमुख सहयोगी के रूप में अष्टविनायक रियलिटी के संतोष लोहाना और महेश मिरधानी के अतिरिक्त अनेक सहयोगी संस्थाओं विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, बढ़ते कदम, ग्रीन आर्मी, भारतीय सिंधु सभा, पू. छ.ग. सिंधी पंचायत युवा विंग, पू. सिंधी पंचायत महावीर नगर, पू. कंधकोट पंचायत का सहयोग मिल रहा है। चिमनानी ने बताया कि मैच के समापन सत्र में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव व उपमुख्यमंत्री अरुण साव शामिल होंगे।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

CG – ASP पोस्टिंग: दो एडिशनल एसपी को मिली...

रायपुर। राज्य पुलिस सेवा के दो अफसरों की सेवा राज्य सरकार ने प्रतिनियुक्ति पर ली है। एएसपी वेदव्रत सिरमौर को जहां महाप्रबंधक छत्तीसग प्रर्यटन...

दुर्ग: अवैध धान खरीदी/बिक्री करने वालो पर राजस्व एवं...

दुर्ग। कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशानुसार राजस्व एवं खाद्य विभाग के अधिकारियों द्वारा उपार्जन केन्द्रों में फर्जी/अवैध धान की बिक्री रोकने सतत् कार्यवाही...

संभागायुक्त राठौर ने अपराधी को केन्द्रीय जेल दुर्ग में...

दुर्ग। दुर्ग संभाग के आयुक्त सत्यनारायण राठौर ने पुलिस अधीक्षक दुर्ग के प्रतिवेदन पर स्वापक, औषधि और मनःप्रभावी पदार्थ, अवैध व्यापार, निवारण अधिनियम-1988 की...

CG – महंगाई भत्ता को लेकर बड़ी खबर: नगरीय...

रायपुर। राज्य शासन ने नगरीय निकायों के पेंशनर्स और परिवार पेंशनर्स के महंगाई राहत में वृद्धि की है। नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने...

ट्रेंडिंग