साइकिल से मथुरा पहुंचे राजनांदगांव के यश, सभी मंदिरों के दर्शन किए, संत अनिरुद्धाचार्य ने सोनी को सीने से लगाया और सिर पर हाथ रख दिया आशीर्वाद

राजनांदगांव। साइकिल से 3000 किलोमीटर की यात्रा कर राजनांदगांव के रहने वाले यश सोनी श्री कृष्ण जन्मभूमि मथुरा पहुंचे। पूरे 53 दिन हो चुके यश को राजनांदगांव से यात्रा में निकले हुए। उन्होंने 45 जिले पार कर लखनऊ-आगरा होते हुए मथुरा पहुंचे, जहां उन्होंने सभी मंदिरों के दर्शन किए। कड़ाके की ठंड में यमुना नदी में स्नान किया। सोनी से संत अनिरुद्धाचार्य महाराज ने मुलाकात भी की।

जब अनिरुद्धाचार्य को खबर मिली कि उनसे मिलने कोई छत्तीसगढ़ से साइकिल से आया है और श्री राम भगवान का प्रसाद लाया है तो आचार्य को काफी ताजुब हुआ। फिर क्या था सोनी ने सबका दिल जीत लिया और अनिरुद्धाचार्य महाराज ने सोनी जी से मुलाकात की, वे भी खुशी से झूम उठे और सोनी जी के हाथों प्रसाद भी ग्रहण किया।

यश सोनी ने अपनी बात रखते हुए कहा कि महाराज जी यदि मैं आपको राजनांदगांव कथा के लिए आमंत्रित करता हूं तो आप आएंगे। महाराज जी ने हंसते हुए कहा कि यह हमारे लिए बहुत गर्व की बात है कि कोई साइकिल से आया है। मैं जरूर आऊंगा यश बेटा, आप जब चाहोगे तब आऊंगा कहते हुए सोनी को सीने से लगाया और उनके सर पर हाथ रखकर आशीर्वाद दिया। आचार्य जी का प्यार यही नहीं थमा।सोनी को वीआईपी सोफे में बैठवाकर एक घंटा अपनी कथा सुनवाई और खूबसूरत सी एक फोटो खिंचवाई।

शासन-प्रशासन से सहयोग नहीं मिलने पर नाखुश हुए यश

मिली जानकारी के अनुसार यश सोनी ने राजनांदगांव की पहचान रच दी। पूरे मथुरा वृंदावन में लोगों ने खूब सोनी जी लड्डू गोपाल साइकिल से आए हैं कहकर खूब पुकारा और जब लोगों को पता चला कि सोनी को शासन प्रशासन का कोई सहयोग समर्थन नहीं मिल रहा तो उनकी भी आंखें नम हुई। पर्यावरण-साइकिल रोज चलने का संदेश देते हुए सोनी अपने अगले पड़ाव राजस्थान अजमेर के लिए बढ़ गए।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

CG – ASP पोस्टिंग: दो एडिशनल एसपी को मिली...

रायपुर। राज्य पुलिस सेवा के दो अफसरों की सेवा राज्य सरकार ने प्रतिनियुक्ति पर ली है। एएसपी वेदव्रत सिरमौर को जहां महाप्रबंधक छत्तीसग प्रर्यटन...

दुर्ग: अवैध धान खरीदी/बिक्री करने वालो पर राजस्व एवं...

दुर्ग। कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशानुसार राजस्व एवं खाद्य विभाग के अधिकारियों द्वारा उपार्जन केन्द्रों में फर्जी/अवैध धान की बिक्री रोकने सतत् कार्यवाही...

संभागायुक्त राठौर ने अपराधी को केन्द्रीय जेल दुर्ग में...

दुर्ग। दुर्ग संभाग के आयुक्त सत्यनारायण राठौर ने पुलिस अधीक्षक दुर्ग के प्रतिवेदन पर स्वापक, औषधि और मनःप्रभावी पदार्थ, अवैध व्यापार, निवारण अधिनियम-1988 की...

CG – महंगाई भत्ता को लेकर बड़ी खबर: नगरीय...

रायपुर। राज्य शासन ने नगरीय निकायों के पेंशनर्स और परिवार पेंशनर्स के महंगाई राहत में वृद्धि की है। नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने...

ट्रेंडिंग