भिलाई। भिलाई के पावर हाउस लालमैदान परिसर में डोम शेड की मांग आज पूरी हुई है। प्रतिष्ठित दुर्गोत्सव समिति और भिलाई के श्रद्धालुओं की शासन प्रशासन से बहुचर्चित और करीब एक दशक पुरानी मांग थी की “लालमैदान परिसर में भी एक भव्य शेड का निर्माण हो” ये मांग पूरी हुई और आज भिलाई के विधायक देवेंद्र यादव और भिलाई के महापौर नीरज पाल दोनों के हाथों लालमैदान के पवित्र प्रांगण में डोम शेड निर्माण कार्य का भूमिपूजन सभी श्रद्धालुओं और समिति के सदस्यों की उपस्थिति बड़े हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ सम्पन्न हुआ। लालमैदान दुर्गोत्सव समिति पिछले 52 वर्षों से शारदीय नवरात्र के दौरान लालमैदान में भव्य पंडाल और अनोखे पंडालों का निर्माण करा शारदीय नवरात्र उत्सव का आयोजन करते आ रही हैं। सुभाष नवयुवक जागृति समिति भिलाई की सबसे पुरानी दुर्गोत्सव समितियों से एक प्रमुख समिति है।
सुभाष नवयुवक जागृति समिति शारदीय नवरात्र उत्सव के दौरान अपने भव्य,अनोखे और समाज को एक सकारात्मक संदेश देने वाले पंडालों के लिए भिलाई ही नहीं,प्रदेश ही नहीं अपितु पूरे भारतवर्ष में सुप्रसिद्ध है और तो और सुभाष नवयुवक जागृति समिति नवरात्र उत्सव के दौरान आमजनमानस के लिए नि:शुल्क शिविर का आयोजन करते आ रही हैं और लगातार 2 साल कोविड काल में नि:शुल्क वेक्सीनेशन शिविर चला जनसेवा के क्षेत्र में अपनी एक विशिष्ट पहचान और मिशाल कायम कर रखा है। सुभाष नवयुवक जागृति समिति की इसी बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए श्रद्धालुओं की संख्या में काफी बढ़ोतरी हुई है। देशभर से शारदीय नवरात्र उत्सव के दौरान लालमैदान में श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या, उनकी सुविधा और समय को देखते हुए करीब एक दशक पुरानी ये मांग पूरी हुई है।