दोस्तों ने नंगा कर पीटा, प्रताड़ित होकर पार्षद के रिश्तेदार ने कर ली खुदकुशी, भिलाईनगर पुलिस कर रही जांच…

भिलाई। ठगी का शिकार और दोस्तों के द्वारा मारपीट से क्षुब्ध होकर युवक ने अपने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। भिलाई नगर पुलिस ने बताया कि सेक्टर-5 स्थित वार्ड 45 सिविक सेंटर भिलाई निवासी जनकलाल ठाकुर 31 वर्ष ने बुधवार की दोपहर 3 बजे अपने मकान में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

  • घटना के समय परिजनों धूप तापने घर के बाहर थे।
  • अकेला घर पर जनक ही था।
  • परिजन जब कमरे में प्रवेश किए तो जनक की लाश कमरे में सामने ही लटकी मिली।
  • आसपास के लोगों ने फांसी पर लटके जनक के फंदे को काट दिया।
  • तब तक उसकी मौत हो गई थी।
  • खबर लगने पर भिलाई नगर पुलिस पहुंची और शव का पंचनामा कर उसे पीएम के लिए सुपेला अस्पताल के मरचूरी में रखवा दिया गया है।
  • परिजनों के मुताबिक जनकलाल से गुंडरदेही के तहसील में बाबू की नौकरी लगाने के नाम पर गुंडरदेही के रहने वाले युवक ताम्रध्वज साहू ने रुपए लिया था।
  • अपनी नौकरी लगने के बाद जनक ने अपने दोस्तों का भी पैसा ताम्रध्वज ने नौकरी के लिए लिया था।
  • करीब साल भर बीतने के बाद नौकरी नहीं लगने पर जनकलाल लगातार ताम्रध्वज से मुलाकात कर जानकारी लेता।
  • लेकिन ताम्रध्वज रोज कोई न कोई बहाना कर उसे टालता रहा। बाद में पता चला ती ताम्रध्वज साहू दो माह से गुंडरदेही से फरार होने की जानकारी जनक को मिली। परेशान जनक मानसिक रुप से प्रताड़ित हो गया। मृतक जनकलाल पार्षद मालती ठाकुर के बहन का बेटा है। फिलहाल मामले में पुलिस जांच में जुटी है।

कमरे में बंद कर पिटाई भी

  • मिली जानकारी के मुताबिक जनकलाल दोस्तों के रुपए भी आरोपी को नौकरी के लिए दिया।
  • नौकरी नहीं लगने पर उसके दोस्तों ने जनक को कमरे में नंगा कर पिटाई भी की थी।
  • इसके अलावा घटना के दिन भी सुबह दोस्तों ने मिलकर जनक की जमकर पीटा था।
  • जिसके निशान उसके शव में दिखने की बात कही जा रही है।
  • परिवार से उक्त बातें को दबाने के लिए जनक रोज घर से टिफिन लेकर निकलता था।
  • वह ताम्रध्वज साहू को खोजता था। मृतक ने घटना को अंजाम देने के पूर्व परिजनों को बताया था कि उसके दोस्तों ने मिलकर उसके साथ मारपीट की है।