दुर्ग। छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस के निर्देशानुसार आज दुर्ग ग्रामीण विधानसभा ग्राम कोलिहापुरी में मशाल रैली निकाल कर युवा कांग्रेस के नेताओ ने किया केंद्र और प्रदेश शासित बीजेपी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन। राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी डॉ. पलक वर्मा जी, प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा जी,के निर्देश पर मशाल रैली का आयोजन दुर्ग ग्रामीण विधानसभा में किया गया।
प्रदर्शन में शामिल युवा कांग्रेस महासचिव तुषार हरमुख, युवा कांग्रेस महासचिव संतोष रामटेके, युवा कांग्रेस महासचिव दीपांकर साहू,युवा कांग्रेस सचिव राहुल साहू, विजय साहू छाया पार्षद खिलेश्वर साहू,भूपेंद्र पाल,राकेश गेंद्रे,रोशन टंडन सूरज चंद्राकर,अमर निषाद, पुकेश्वर निषाद,विशाल,राहुल,अमित,आदि युवा भारी संख्या में उपस्थित रहे।