भिलाई। प्रेम प्रंसग के चलते एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मामले पुलिस ने मर्ग कायम किया है। भिलाई तीन पुलिस ने बताया कि ग्राम-नदौरी भाटापारा निवासी संदीप बंछोर (30 वर्ष) खाना खाकर अपने कमरे में सोने चला गया। रविवार की सुबह संदीप के पिता उसके कमरे का दरवाजा खटखटाया। लेकिन भीतर से कोई आवाज नही आई फिर खिड़की से झाककर देखा तो संदीप फांसी पर लटका मिला। मृतक सुपेला के एक शोरुम में जॉब करता था। मृतक युवक के जेब से पुलिस को एक सुसाइडल नोट मिला है। टीआई मनीष शर्मा ने बताया कि सुसायडल नोट में प्रेम प्रसंग के बारे में लिखा हुआ है। इसी के कारण आत्महत्या करने की बात लिखी है।


