बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में स्वाइन फ्लू का खतरा लगातार बढ़ रहा है। न्यायधानी बिलासपुर में पिछले 24 घंटे में 11 नए मरीज मिले है। वहीं बिलासपुर में स्वाइन फ्लू से चौथी मौत भी हो गई है। इसी के साथ कोरोना का भी एक मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार, अपोलो अस्पताल बिलासपुर में भर्ती 90 साल के बुजुर्ग ने शुक्रवार को दम तोड़ दिया। इससे जिले में स्वाइन फ्लू से मरने वालों की संख्या चार हो गई है।

मिली जानकारी के अनुसार, अब तक जिले में स्वाइन फ्लू के कुल 107 मरीजों की पुष्टि हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है और तेजी से फैल रही इस बीमारी के प्रसार को रोकने के लिए कदम उठा रहा है। कोरोना महामारी से जूझकर उबरे लोग अब स्वाइन फ्लू की चपेट में आ रहे हैं। दर्जनों मरीज सिम्स और अपोलो अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती हैं, जबकि स्वाइन फ्लू के 46 सक्रिय मामले जिले में हैं।

सीपत एनटीपीसी निवासी 90 वर्षीय वृद्ध की तबीयत कुछ दिनों से खराब थी। उन्हें तेज बुखार और सर्दी-खांसी की शिकायत थी, जिसके बाद 23 अगस्त को उन्हें अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने उनकी स्थिति को गंभीर बताते हुए इलाज शुरू किया, लेकिन शुक्रवार को वृद्ध ने दम तोड़ दिया। इस बीच, जिले में 24 घंटे के भीतर 11 नए स्वाइन फ्लू के मरीजों की पहचान हुई है, जो अमेरी, विद्या नगर, चांटीडीह, खम्तराई, कृष्णा विहार, विनोबा नगर, तोरवा, चिंगराजपारा, और चकरभाठा क्षेत्रों से हैं।

स्वाइन फ्लू के बढ़ते मामलों के बीच, जिले में कोरोना का भी खतरा बढ़ गया है। शुक्रवार को कोटा क्षेत्र के ग्राम टेंगनमाड़ा निवासी 40 वर्षीय महिला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। महिला की तबीयत कुछ दिनों से खराब थी, जिसे गंभीर हालत में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जांच के बाद उसकी रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव पाई गई।
