CICASA भिलाई द्वारा CA स्टूडेंट्स के लिए 2 दिवसीय मेगा कांफ्रेंस संपन्न: कांफ्रेंस में दिग्गज स्पीकर्स ने दिया सक्सेस टिप्स…अनिकेत सुनील तलाती रहें चीफ गेस्ट… दुर्ग SP डॉ.अभिषेक पल्लव भी रहें मौजूद

भिलाई। भिलाई सीए ब्रांच की सिकासा शाखा द्वारा स्टूडेंट्स के लिए 2 दिवसीय मेगा सीए कांफ्रेंस का आयोजन 07 एवं 08 जनवरी को महात्मा गाँधी कला मंदिर ऑडिटोरियम में किया गया। जिसमें देश के विभिन्न स्थानों से छात्रों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम के पहले दिन मुख्य अतिथि दी इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ़ इंडिया के दी वाईस प्रेजिडेंट सीए अनिकेत सुनील तलाती और विशेष अतिथि दुर्ग जिले के एसपी डॉ.अभिषेक पल्लव (आईपीएस) थे। कांफ्रेंस के डायरेक्टर सेंट्रल काउंसिल मेंबर सीए अभय छाजेड़ और सीआईआरसी के वाईस चेयरमैन किशोर बरड़िया भी विशेष अतिथि के रूप में मौजूद थे।

कार्यक्रम की शुरूआत मां सरस्वती के तैलचित्र पर दीप प्रज्जवलन कर की गई। तत्पश्चात सीए छात्रों को संबोधित करते हुए सीए अनिकेत तलाती ने बताया की क्यों आईसीएआई को देश की सर्वश्रेष्ठ एकाउंटिंग बॉडी के रूप में जाना जाता है। उन्होंने बताया कि विश्व की सबसे बड़ी एकाउंटिंग प्रोफेशनल बॉडी यदि कोई है तो वहआईसीएआई है। एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने छात्रों को मार्गदर्शन देते हुए अपने करियर में सही राह पर चलते हुए कैसे सफलता और श्रेष्ठता हासिल कर सकते है उसके बारे में समझाया। भिलाई सिकासा के चेयरमैन सीए राहुल बत्रा ने स्वागत अभिभाषण करते हुए सिकासा को सिर्फ छात्रों की एसोसिएशन न बताते हुए उसे छात्रों की यूनिटी, टीम, एफर्ट का नाम दिया। उन्होंने इस कार्यक्रम की सफलता का श्रेय सिकासा की पूरी टीम को दिया।

ब्रांच के चेयरमैन सीए प्रदीप पाल ने छात्रों को संबोधित करते हुए कांफ्रेंस के फायदे के बारे में समझाया। सीए अभय छाजेड़ द्वारा सीए छात्रों को सफलता की परिभाषा समझाकर उसको हासिल करने के कई टिप्स दिये। कांफ्रेंस में सीए सुनील हिरानी जो की राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड के इंडिपेंडेंट डायरेक्टर है उन्होंने छात्रों को स्वामी विवेकानंद के शब्दों से मोटीवेट किया और विजयी भव जैसे शीर्षक का सही इस्तेमाल कर छात्रों को विजय कैसे प्राप्त की जाए उसके बारे में समझाया। कांफ्रेंस में सीए मीत शाह, जो की आल इंडिया रैंक 1 रह चुके है और सीए इशू अग्रवाल जिन्होंने सीए के साथ आईपीएस में प्रथम रैंक हासिल किया मौजूद थे।

कांफ्रेंस के दूसरे दिन मुख्य अतिथि सीए दयानिवास शर्मा (हैदराबाद) जो की बोर्ड ऑफ़ स्टडीज अकाडमिक के चेयरमैन है उन्होंने छात्रों को सीए बनने में माता पिता के समर्पण और योगदान को याद रखने को कहा और इंस्टिट्यूट आफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ़ इंडिया के नए कोर्स स्ट्रक्चर के बारे में भी विस्तार रूप से छात्रों को बताया और उससे संबंधित छात्रों के मन की हर शंका को दूर किया। साथ ही उन्हें नए कोर्स के फायदे के बारे में भी बताया। कांफ्रेंस में दर्शन सांखला जो की मोटिव्टिवशनल स्पीकर है और सिद्धार्थ बोहरे जो की स्टॉक मार्किट के फेमस टीचर है भी मौजूद रहे।

कार्यक्रम के दूसरे दिन ऑल इंडिया रैंक 1 सीए नंदिनी अग्रवाल एवं सीए भरमार जैन ने स्टूडेंट्स के साथ अपने एक्सपीरियंस शेयर किये और उन्हें पढाई से रिलेटेड टिप्स भी दिए। कांफ्रेंस के अंत में रिटायर्ड ब्रिगेडियर संजय अग्रवाल ने बहुत ही खूबसूरत शब्दों में छात्रों को खुद की अहमियत करने के बारे में सिखाया और कैसे नेगेटिव विचारों को पॉजिटिव विचारों में कन्वर्ट करने के टिप्स भी दिए। केपीएस स्कूल के डायरेक्टर आशुतोष त्रिपाठी ने भी छात्रों को विशेष टिप्स दिए। इस कांफ्रेंस में देश के हर कोने से करीब 800 से अधिक छात्रों ने हिस्सा लिया।

इस कांफ्रेंस में सिकासा की सेक्रेटरी नंदिनी कटारिया , पलक गर्ग , ईशा अग्रवाल, सृजन साहू, सिद्धांत , अंकित ने दिन रात मेहनत कर कांफ्रेंस को सफल बनाया । कांफ्रेंस में सीए अजय सोमानी, सीए पायल जैन , सीए अंकेश सिन्हा , सीए सूरज, सीए शिवम, सीए नितिन अग्रवाल, सीए हितेश होइयानी, सीए प्रभजीत सिंह, सीए तलबिंदर सैनी, सीए करण गंगवानी, सीए रजत अग्रवाल गौरव डियोकेट सहित बड़ी संख्या में सीए सदस्य एवं छात्र उपस्थित थे।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

रिसाली में SLRM में कचरा छटाई के नाम पर...

रिसाली, दुर्ग। रिसाली निगम क्षेत्र में गीला और सूखा कचरा को अलग-अलग कर उसे डिस्पोज करने के एवज में निगम से मोटी रकम लेने...

CG – दुर्ग की महिला से बिलासपुर में गैंगरेप:...

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में एक शादीशुदा महिला के साथ गैंगरेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि आरोपी...

CG – THAR की टक्कर से बाइक चालक की...

THAR की टक्कर से बाइक चालक की मौत अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले में में रफ्तार के कहर देखने को मिला है। जिसमे एक बाइक...

भाजपा ने पूर्व CM पर किया जुबानी हमला, कहा-...

राजनांदगांव। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री भरत वर्मा ने मंगलवार शाम पार्टी के लोकसभा चुनाव कार्यालय महाजन बाड़ी में आयोजित पत्रकार वार्ता में...

ट्रेंडिंग