36 लोगों की मौत

डेस्क। जम्मू कश्मीर के डोडा जिले के असार क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हुआ है. यहां यात्रियों को लेकर जा रही बस खाई में गिर गई. हादसे में 36 लोगों की मौत हो गई और 19 लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है.

पीएम मोदी ने हादसे पर दुख जताया और पीड़ित परिवारों के लिए मुआवजे की घोषणा की है. प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा, “जम्मू-कश्मीर के डोडा में हुई बस दुर्घटना दुखद है. उन परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है. मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल जल्द से जल्द ठीक हो जाएं.”

इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नेशनल रिलीफ फंड (PMNRF) से मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये मुआवाजा देना का ऐलान किया.
गृह मंत्री अमित शाह ने भी दुर्घटना पर शोक व्यक्त किया और ‘एक्स’ पर एक बयान में कहा कि स्थानीय प्रशासन दुर्घटना स्थल पर बचाव कार्य में सक्रिय रूप से लगा हुआ है.

बता दें कि यह हादसा उस समय हुआ जब किश्तवाड़ से जम्मू जा रही एक बस असार क्षेत्र में ट्रुंगल के पास एक ढलान से लगभग 250 मीटर नीचे एक खाई में गिर गई. काफी ऊंचाई से गिरने के कारण बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई.

हादसे की सूचना मिलती ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल पर घायलों को निकालने का काम शुरू कर दिया. पुलिस के साथ बचाव दल और कई स्थानीय अधिकारी बचाव अभियान में जुटे हुए हैं.

हादसे को लेकर डोडा पुलिस कंट्रोल रूम के एक पुलिस अधिकारी ने कहा, “किश्तवाड़ से जम्मू जा रही एक बस डोडा जिले के असार क्षेत्र में ट्रुंगल के पास सड़क से उतर गई और 250 मीटर नीचे गिर गई.”
