Bhilai Times

अहिवारा BJP प्रत्याशी डोमन लाल कोर्सेवाड़ा के लिए असम CM ने किया रोड शो… “विजय संकल्प महारैली” को संबोधित भी किए

अहिवारा BJP प्रत्याशी डोमन लाल कोर्सेवाड़ा के लिए असम CM ने किया रोड शो… “विजय संकल्प महारैली” को संबोधित भी किए

भिलाई। मंगलवार को असम के मुख्यमंत्री अहिवारा विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी डोमन लाल कोर्सेवाड़ा के लिए प्रचार करने पहुंचे थे। रोड शो के बाद असम के CM ने पानी टंकी मैदान भिलाई 3 में “विजय संकल्प महारैली” को संबोधित किया। इस अवसर पर अहिवारा से भाजपा प्रत्याशी डोमन लाल कोर्सेवाड़ा, संभाग प्रभारी रविंद्र राय (प्रवासी), सत्यनारायण अग्रवाल, बृजेश बिचपुरिया, जितेंद्र वर्मा, रविशंकर सिंह, सुषमा जेठानी, नटवर ताम्रकार, सहित समस्त वरिष्ठ नेतागण, कार्यकर्तागण एवं आमजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। जिसमे विजय संकल्प सभा का संचालन रविशंकर सिंह ने किया। इस दौरन डोमन लाल कोर्सेवाड़ा ने कहा कि, अहिवारा की पावन धरा पर असम के लोकप्रिय मुख्यमंत्री श्री हिमंत बिस्वा सरमा जी का आगमन हुआ, जिस पर अहिवारा विधानसभा में चरोदा बस स्टैंड से लेकर पानी टंकी भिलाई 3 तक विशाल रोड शो किया गया।


Related Articles