SAIL को लेकर बड़ी खबर; कॉमर्स और फाइनेंस डायरेक्टर समेत 26 अधिकारियों को किया सस्पेंड…इस्पात मंत्रालय ने जारी किया आदेश, SAIL चेयरमैन क्या बोले…?

नई दिल्ली: स्टील अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड (SAIL) के दो बोर्ड मेंबर्स सहित 26 सीनियर अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हुई है। भारत सरकार के इस्पात मंत्रालय ने अपने 19 जनवरी, 2024 के दिनांकित पत्र जरिये सेल के निदेशक (वाणिज्यिक) वीएस चक्रवर्थी और सेल के निदेशक वित्त एके तुल्सीआनी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इसके अलावा, इस्पात मंत्रालय के निर्देशों का पालन करते हुए, सेल ने कंपनी के बोर्ड स्तर से नीचे के 26 अधिकारियों को भी तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। यह मामला लोकपाल के निर्देशानुसार की जा रही कुछ जांचों से संबंधित है।

कंपनी के प्रदर्शन पर नहीं होगा असर
इस मामले पर सेल अध्यक्ष अमरेंदु प्रकाश ने कहा, “कंपनी का कारोबार सामान्य रूप से चल रहा है और इससे कंपनी के प्रदर्शन पर कोई असर नहीं पड़ेगा। हम कॉर्पोरेट प्रशासन और नैतिक आचरण के उच्चतम मानकों को बनाए रखने के लिए समर्पित हैं। सेल गुणवत्ता और ग्राहक संतुष्टि पर ध्यान केंद्रित करते हुए उद्योग में मजबूती से खड़ा है।”