CG – IPS पोस्टिंग : 7 ट्रेनी IPS को फील्ड ट्रेनिंग के लिए इन जिलों में की गई पोस्टिंग… उमेश गुप्ता को दुर्ग… देखिए किसे बनाया गया मेंटर और ट्रेनर

रायपुर। 2021 बैच के छत्तीसगढ़ कैडर के IPS अफसरों की हैदराबाद पुलिस अकादमी में ट्रेनिंग पूरी हो गयी है। अब छत्तीसगढ कैडर के 7 अफसरों को प्रदेश के अलग-अलग जिलों में फील्ड ट्रेनिंग के लिए पोस्टिंग दी गयी है। ये नव चयनित अधिकारी अब IG, ADG व SP रैंक के स्तर के अधिकारी की निगरानी में पुलिसिंग के गुर सीखेंगे।