भिलाई। दुर्ग पुलिस ने कुछ आरक्षकों का तबादला किया है। ये लिस्ट बहुत छोटी है, आदेश जारी हो गया है। दुर्ग एसपी डॉ अभिषेक पल्लव ने थाना बोरी में पदस्थ प्रधान आरक्षक शशि प्रकाश मिश्रा को ट्रैफिक शाखा, टूमनलाल चतुर्वेदी पुलिस लाइन दुर्ग, प्रेमचंद कुम्हारी से जिला विशेष शाखा भिलाई, आरक्षक राजेश वर्मा ट्रैफिक शाखा से पुलिस लाइन दुर्ग, उपेन्द्र सिंह धमधा से सुपेला थाना, ईश्वर ठाकुर खुर्सीपार से पुलगांव थाना, हरिशचंद्र सिन्हा पुलिस लाइन से पुलगांव थाना ट्रांसफर किया है।


लंबे समय से पदस्थ आरक्षक को लाइन अटैच किया
लंबे समय जमे ट्रैफिक प्रधान आरक्षक आरक्षक 376 टूमन लाल चतुर्वेदी के खिलाफ एसपी से शिकायत के बाद इसे लाइन अटैच किया है। टूमन ट्रैफिक मुख्यालय में मालमुंशी के पद पर पदस्थ है। इसकी शिकायत छत्तीसगढ़ मानव अधिकारी जेजेएफ अध्यक्ष आकाश कुमार सेन ने एसपी से की थी।

प्रधान आरक्षक पर आरोप है कि विभाग में पदस्थ महिला कर्मियों के साथ दुव्यर्वहार किया करता था। इसके अलावा ट्रकों से वसूली का भी वीडियों वायरल हुआ था। लेकिन एसपी डॉ अभिषेक पल्लव ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई किया है।

