इंजीनियर के घर से मिले 5 करोड़ कैश: निगरानी टीम ने इंजीनियर के 5 ठिकानों पर की छापेमारी… नोटों का बंडल देख हैरान हो गई टीम… बेशुमार दौलत बरामद

पटना/किशनगंज। बिहार में निगरानी टीम (विजलेंस) के छापे में एक बड़ा खुलासा हुआ है। ग्रामीण कार्य विभाग में पदस्थ एक कार्यपालक इंजीनियर के घर से करोड़ों रुपए कैश बरामद हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इंजीनियर के घर से अभी तक करीब 5 करोड़ रुपए कैश मिले हैं। इसके अलावा टीम को अन्य कीमती सामान और गहने भी मिले हैं। इंजीनियर संजय राय के घर में मिले कैश की अभी भी गिनती की जा रही है। उनके पटना और किशनगंज स्थिति ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।

पटना और किशनगंज के ठिकानों की छापेमारी
जानकारी के अनुसार, विजलेंस विभाग की टीम ने पटना और किशनगंज के ठिकानों पर छापेमारी की है। बताया जा रहा है कि आय से अधिक संपत्ति के मामले में कार्रवाई की गई है। बताया जा रहा है कि किशनगंज के ठिकाने से करीब 4 करोड़ रुपए बरामद किए गए है जबकि पटना स्थिति आवास से 1 करोड़ रुपए की पटना स्थिति फ्लैट से मिली है।

चांदी के मोर मिले
टीम को छापेमारी के दौरान संजय राय के किशनगंज स्थिति आवास से उन्हें एक चांदी का मोर मिला है। बताया जा रहा है कि कैश इतना अधिक है कि कई बैंकों से गिनने के लिए मशीन मंगाई गई है।

हर शनिवार पटना आते थे
जानकारी के अनुसार, संजय राय हर शनिवार को किशनगंज से पटना आते थे। उनके साथ दो गाड़ियां होती थीं एक गाड़ी में उनके पास कैश होता था जबकि दूसरी गाड़ी में वो खुद आते थे। बताया जा रहा है कि रेड इंजीनियर के एक कैशियर के घर पर भी पड़ी है। इस रेड में करीब 13 अधिकारी मौजूद हैं।

पटना में फ्लैट में केवल पत्नी
जानकार के अनुसार, जब टीम रेड करने पहुंची तो पटना स्थिति आवास में केवल उनकी पत्नी थी। वहीं, संजय राय के बारे में बताया जा रहा है कि वो अभी किशनगंज में ही हैं। घर में नोटों की खदान देखकर निगरानी विभाग की टीम एक बार चौंक गई। लेकिन जब कार्रवाई आगे बढ़ी तो इंजीनियर के घर से बेसुमार दौलत निकली है।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

बेरोजगारों के लिए खुशखबरी: व्यापम ने निकाली भर्ती, 8वीं...

रायपुर। छत्तीसगढ़ में फार्मासिस्ट ग्रेड-2 के पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इस भर्ती के तहत कुल 25 पद भरे जाएंगे....

CG में डिजिटल अरेस्ट के शिकार हुए CRPF अधिकारी,...

अंबिकापुर। जिले में डिजिटल अरेस्ट का मामला सामने आया है. अबकी बार सीआरपीएफ के सब इंस्पेक्टर ने फ्रॉड कॉल के चक्कर में आकर 22...

शाही शादी में रायपुर की ED टीम का छापा,...

भिलाई। जयपुर के कूकस इलाके के फाइव स्टार होटल फेयर माउंट में एक शाही शादी में रायपुर ईडी की टीम ने छापा मारा। बताया...

बस्तर में भारी बारिश से भू-स्खलन, कोरापुट-किरंदुल रेल लाइन...

जगदलपुर। बस्तर में कोरापुट-किरंदुल रेल लाइन पर भारी बारिश की वजह से लैंड स्लाइड हुआ है। ट्रैक किनारे स्थित मिट्टी और चट्टान कटकर ट्रैक...