PM मोदी के जन्मदिन पर नेक काम: भाजपा के कार्यकर्ताओं ने किया वृक्षारोपण… प्रधानमंत्री के दीर्घायु की कामना की… गया नगर, राजीव नगर में लगाए छायादार व फलदार पौधे

भिलाई। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर के उपलक्ष्य में आज से भाजपा ने पूरे देश भर में सेवा पखवाड़ा की शुरुवात की है। जिसके तहत चंडी शीतला मण्डल भाजपा द्वारा आज सुबह पीएम मोदी जी का जन्मदिवस मनाते हुए गया नगर मुक्तिधाम एवं राजीव नगर उद्यान में वृक्षारोपण कर प्रधानमंत्री की शतायु होने व देश दुनिया को निरंतर नेतृत्व मिलने की कामना को लेकर छाया व फलदार पौधे रोपे गए। मंडल अध्यक्ष चंद्रशेखर के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता व वार्ड की महिलाए उपस्थित थे वृक्षारोपण में नीम,बेल,आँवला,जामुन,गुलमोहर,करंज जैसे कई पौधे लगाए गए इस अवसर पर उपस्थित नेताओ ने प्रधानमंत्री मोदी के जीवन यात्रा पर प्रकाश डालते हुए उन्हें दुनिया के सबसे श्रमशील व करिश्माई नेता बताते हुए कहा कि यह भारत के प्रत्येक नागरिको के लिए गर्व कि बात है कि देश का नेतृत्व आज मजबूत हाथ मे है और हम सभी का सौभाग्य है कि ऐसे नेता हमारे भाजपा के भी नेतृत्वकर्ता है।

पीएम मोदी के जन्म दिन पर वृक्षारोपण करने वालो में प्रमख रूप से प्रदेश आर्थिक प्रकोष्ठ के सहसंयोजक शिव चन्द्राकर , ज़िला भाजपा महामंत्री ललित चन्द्राकर, ज़िला मंत्री दिनेश देवांगन,जिला कार्यक्रम प्रभारी मदन बढ़ाई मंडल महामंत्री विजय ताम्रकार, बंटी चौहान, उपाध्यक्ष रजनीश श्रीवास्तव,मंडल कार्यक्रम प्रभारी प्रकाश ताम्रकार,निशिकांत मिश्रा, कोषाध्यक्ष गोविंद देवांगन,मीडिया प्रभारी आसिफ़ अली सैय्यद,मछुआरा प्रकोष्ठ ज़िला संयोजक एवं पार्षद नरेन्द्र बंजारे,प्रदेश मीडिया प्रभारी मछुआरा प्रकोष्ठ, कमलेश फेकर,शिक्षा प्रकोष्ठ राजेन्द्रसिंह चौहान, पार्षदगण मनीष साहू, चमेली साहू, मंडल महिला मोर्चा अध्यक्ष शीतल जाँगिड़,उपाध्यक्ष मीनाक्षी महोबिया, मीडिया प्रभारी दिलेश्वरी तुरकर,मंत्री अम्बा ठाकुर, संजना चौबे,मंडल युवा मोर्चा अध्यक्ष राजा यादव, महामंत्री शुभम साहू,कार्यक्रम प्रभारी अनूप सोनी, निशिकांत मिश्रा,पूर्व पार्षद ममता देवांगन,मनोज ताम्रकार,लता शर्मा,अनीता राजपूत,जयंती सोनी,सीमा साहू,उषा राजपूत,उमेश सोनी,रुमीन दाऊ,सौहाद्रा निर्मलकर,शशि रेखा महिकवर,उषा साहू,राधा यादव,राधामणि राजपूत,अमरीका निर्मलकर,कुमारी ठाकुर,काजल साहू,गंगा राम वर्मा, तीजन,राम बाई निषाद मनिकपुरी राकेश रक्सेल, ललित धर्माकर,दुर्गा यादव,उर्वशी राजपूत सहित बड़ी संख्या में वार्डवासी उपस्थित थे।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

बेरोजगारों के लिए खुशखबरी: व्यापम ने निकाली भर्ती, 8वीं...

रायपुर। छत्तीसगढ़ में फार्मासिस्ट ग्रेड-2 के पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इस भर्ती के तहत कुल 25 पद भरे जाएंगे....

CG में डिजिटल अरेस्ट के शिकार हुए CRPF अधिकारी,...

अंबिकापुर। जिले में डिजिटल अरेस्ट का मामला सामने आया है. अबकी बार सीआरपीएफ के सब इंस्पेक्टर ने फ्रॉड कॉल के चक्कर में आकर 22...

शाही शादी में रायपुर की ED टीम का छापा,...

भिलाई। जयपुर के कूकस इलाके के फाइव स्टार होटल फेयर माउंट में एक शाही शादी में रायपुर ईडी की टीम ने छापा मारा। बताया...

बस्तर में भारी बारिश से भू-स्खलन, कोरापुट-किरंदुल रेल लाइन...

जगदलपुर। बस्तर में कोरापुट-किरंदुल रेल लाइन पर भारी बारिश की वजह से लैंड स्लाइड हुआ है। ट्रैक किनारे स्थित मिट्टी और चट्टान कटकर ट्रैक...