BREAKING: भिलाई सेंट्रल एवेन्यू में दर्दनाक हादसा; BSP कर्मी को कार ने मारी टक्कर…तलाश में जुटी पुलिस

भिलाई। सेक्टर-6 सेंट्रल एवेन्यू में बुधवार सुबह बड़ा सड़क हादसा हो गया। पुलिस वेलफेयर पेट्रोल पंप के सामने क्रासिंग पर तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार बीएसपी कर्मी को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे उसकी हालत बेहद हालत गंभीर हो गई और सड़क मे खून फैल गया। हादसे करने वाला कार चालक मौके से फरार है। सीसीटीवी कैमरे से कार का पता लगाया जा रहा है।

बताया जा रहा है की सेक्टर 4, सड़क 10, क्वार्टर नं 11 सी निवासी फणेन्द्र कुमार शर्मा पिता चंद्रिका प्रसाद शर्मा ( 51 वर्ष ) सेक्टर-6 से सेक्टर-1 की ओर जा रहा था। इस दौरान पुलिस वेलफेयर पेट्रोल पंप के सामने क्रासिंग पर तेज रफ्तार कार ने फणेन्द्र कुमार शर्मा को अपने चपेट मे ले लिया। ठोकर इतनी जोरदार थी कि वह लभग 10 फीट तक उछल कर गिरा। हादसे के बाद गंभीर हालत में उसे सेक्टर 9 अस्पताल पहुंचाया गया। थोड़ी देर बाद उसने दम तोड़ दिया।

प्राप्त सूचना के अनुसार हादसा सुबह लगभग 11 बजे का बताया जा रहा है। फणेन्द्र कुमार शर्मा अपनी होण्डा साइन मोटर साइकिल सीजी 07 बीएच 5387 में सेक्टर-1 की ओर जा रहा था। इस दौरान पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने उसे ठोकर मार दी। सूचना मिलते ही भिलाई नगर पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के लोगों की मदद से गंभीर रूप ये घायल को सेक्टर-9 अस्पताल ले जाया गया। वहीं ठोकर मारने वाला कार सवार फरार हो गया है। फिलहाल पुलिस हादसे की जिम्मेदार कार की तलाश में सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाल रही है।