कोरबा में क्रेन का टायर फटने से SECL कर्मचारी का सिर धड़ से अलग: रिपेयरिंग के दौरान हुआ ब्लास्ट…2 अन्य कर्मचारी घायल…टायर में अधिक हवा भरे जाने से हादसा की आशंका

कोरबा: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहाँ आज क्रेन का टायर फटने से SECL कर्मचारी की दर्दनाक मौत हो गई। उसके साथ आए दो अन्य कर्मचारी भी घायल हो गए हैं। हादसा क्रेन की रिपेयरिंग के दौरान हुआ है। धमाका इतना जोरदार था कि कर्मचारी का सिर धड़ से अलग हो गया। जानकारी लगने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही दो कर्मचारियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा कोरबा के दीपका थाना क्षेत्र में हुआ है। SECL कर्मचारी अपनी पत्नी और बेटी के साथ कंपनी के ही क्वार्टर में रहते थे। उनकी मौत से परिजनों सहित कर्मचारियों में भी शोक की लहर है। आशंका जताई जा रही है कि वर्कशॉप से क्रेन के टायर में अधिक हवा भरे जाने से हादसा हुआ है।

रिपेयरिंग करने पहुंचे थे कर्मचारी
मिली जानकारी के अनुसार SECL महाप्रबंधक कार्यालय के दीपका विस्तार परियोजना की क्रेन खराब हो गई थी। उसकी रिपेयरिंग के लिए दीपका कॉलोनी निवासी और सीनियर मैकेनिकल फीटर पद पर वर्कशॉप में पदस्थ लाल दास खरे (53) को रिपेयरिंग के लिए बुलाया गया था। उनके साथ उनका सहकर्मी घनश्याम बघेल और एक ठेका श्रमिक भी काम कर रहे थे। बताया जा रहा है कि लालदास क्रेन का पिछले टायर का नट खोल कर उसे बाहर निकाल रहे थे, तभी अचानक से ब्लास्ट हो गया।

ब्लास्ट से कर्मचारी की ऑन द स्पॉट मौत
धमाका इतनी जोर का था कि टायर में लगी डिस्क प्लेट उखड़कर तेज रफ्तार से बाहर निकली और लालदास खरे से जा टकराई। इसके चलते उनका सिर धड़ से अलग हो गया और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। जबकि सहकर्मी घनश्याम बघेल और ठेका श्रमिक घायल हो गए। हालांकि टायर कैसे फटा इसका कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। आशंका जताई जा रही है कि टायर में हवा का दबाव अधिक होने के चलते हादसा हुआ है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

ED की बड़ी कार्रवाई: मंत्री के सचिव के नौकर...

डेस्क। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर एक तरफ जहां 7 मई को तीसरे चरण के लिए मतदान किया जाना है। वहीं दूसरी तरफ झारखंड में...

लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरा चरण का मतदान कल:...

रायपुर। छत्तीसगढ़ में लोकतंत्र के महापर्व लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण का मतदान कल 7 मई को छत्तीसगढ़ के 7 लोकसभा सीटों में...

स्लीपर बस में नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म: किसी को...

स्लीपर बस में नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म क्राइम डेस्क। राजस्थान के चूरू जिले से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है. यहां रतननगर थाना...

दुर्ग-भिलाई और रायपुर में बाइक-स्कूटी चोरी करने वाले चोरों...

भिलाई। दुर्ग-भिलाई और रायपुर में बाइक चोरी करने वाले गिरोह का दुर्ग पुलिस ने पर्दाफाश किया है। दरहसल पुलिस ने एक व्यस्क आरोपी और...

ट्रेंडिंग