महापर्व छठ पर विधायक देवेंद्र का ऐलान: लक्ष्मण तालाब में बनेगा भगवान सूर्यदेव का भव्य मंदिर…व्रत रखने वाली माताओं-बहनों से की मुलाकात, शहर की खुशहाली के लिए छठी मैया से मांगा आशीर्वाद

भिलाई। छठ महापर्व के तीसरे दिन के अवसर पर भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव रविवार की शाम को छावनी लक्ष्मण नगर तालाब पहुंचे। जहां उन्होंन छठी मईया की उपासना कर रहे माताओं और बहनों को चरण छू कर प्रमाण किया और सभी से आशीर्वाद लिए। माताओं और बहनों ने भी विधायक श्री यादव को आशीर्वाद दिया।

इस दौरान विधायक देवेंद्र यादव ने यसमिति की मांग पर घोषणा की कि छावनी लक्ष्मण नगर तालाब में भगवान सूर्य देव का भव्य मंदिर का निर्माण किया जाएगा। आने वाले साल में जब हम सब यहां छठ पूजा करने आएंगे तब यह सूर्य देव का मंदिर बन कर तैयार हो गया रहेगा।

विधायक यादव की इस घोषणा के बाद से क्षेत्र के नागरिकों में बड़ा हर्ष का माहौल रहा। लोगों ने और व्रतियों ने इस शुभ और धर्म के काम के लिए विधायक देवेंद्र यादव को आशीर्वाद दिया और अपने छठी मईया से अपने बेटों की खुशहाली और लंबी उम्र की प्रार्थना के साथ ही विधायक देवेंद्र यादव के लिए भी प्रार्थना की।

डोमशेड का एमएलए ने किया लोकार्पण
क्षेत्र के नागरिकों कीमांग पर भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव ने पहल की थी। जिनके पहल से क्षेत्र में एक सर्व सुविधा युक्त भव्य डोमशेड का निर्माण किया गया है। जिसका आज छठ पर्व के पावन अवसर पर विधायक देवेंद्र यादव ने वार्डवासियेां के वरिष्ठ व सम्मानित नागरिकों के हाथों लोकार्पण करावा।

करीब 11 लाख की लागत से डोमशेड का निर्माण किया गया है। काफी समय से क्षेत्र वासियों कीमांग थी कि एक डोमशेड का निर्माण किया जाएगा। साथ ही कार्यक्रम में पहुंचने पर युवा समिति अध्यक्ष संगम यादव के नेतृत्व में साफा पहना के स्वागत किया

51 एचएससीएल कालोनी में होगा सौंदर्यीकरण और घाट निर्माण
भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव छठ पर्व के अवसर पर वार्ड 51 एचएससीएल कालोनी पहुंचे। जहां 10 लाख की लागत से सौंदर्यीकरण और घाट का निर्माण किया जाएगा।

इसकी भी घोषणा विधायक यादव ने की है। साथ ही लोगों से मिले और सभी को छठ पर्व की बधाई और शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर सैक्ड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह के गाइडेंस में 26...

रायपुर। कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह के मार्गदर्शन में ज़िला प्रशासन रायपुर द्वारा 26 मई को यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा 2024 के लिए निशुल्क मॉक...

CG – शर्मनाक मामला: नाबालिग चाचा ने नाबालिग भतीजी...

नाबालिग चाचा ने नाबालिग भतीजी का किया रेप क्राइम डेस्क। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले से एक शर्मनाक मामला सामने आया है। यहां एक चाचा ने...

नर्सिंग होम एक्ट के नोडल अधिकारी डॉ. शुक्ला ने...

दुर्ग। नर्सिंग होम एक्ट के दुर्ग जिला नोडल अधिकारी डॉ. अनिल शुक्ला ने आयुष्मान कार्ड धारक मरीज और उनके परिजन के लिए दुर्ग स्वास्थ्य...

इंटर डिस्ट्रिक्ट ऑटो चोरों पर दुर्ग पुलिस का शिकंजा:...

दुर्ग-भिलाई। दुर्ग पुलिस ने इंटर डिस्ट्रिक्ट ऑटो (अपे) चोरों को पकड़ा है। इनके पास से 3 ऑटो बरामद की गई है, जिसकी कीमत करीबन...

ट्रेंडिंग