एक्शन में मंत्री साहू: ठेकेदार ने बनाई घटिया सड़क…मंत्री से शिकायत के बाद हुई जाँच…रिसाली निगम ने बैक होल लोडर से उखाड़ दी पूरी सड़क

रिसाली, भिलाई। नगर पालिका निगम रिसाली ने घटिया निर्माण के खिलाफ बड़ी कारवाही की है। नियमों को ताक पर रख गली सीमेंटीकरण कार्य करने वालेे निर्माण एजेंसी को सबक सिखाने रिसाली निगम ने सख्त निर्णय लिया। निगम आयुक्त आशीष देवांगन के निर्देश पर साढ़े तीन लाख रूपए की लागत से बनाई गई सड़क को उखाड़ दिया गया। यह कार्यवाही मंगलवार की शाम पुरैना वार्ड 39 में की गई।

सड़क निर्माण में गड़बड़ी की शिकायत मिलते ही आयुक्त के निर्देश पर संबंधित सबइंजीनियर ने सूक्ष्मता से न केवल भौतिक सत्यापन किया, बल्कि शिकायत कर्ताओं को स्थल पर बुलाकर बयान भी लिया। इसके बाद निर्माण एजेंसी श्री इंटरप्राइजेस वीआईपी नगर रिसाली को नोटिस जारी करते हुए गुणवत्ता में सुधार लाने की हिदायत दी गई। इसके बाद भी निर्माण एजेंसी द्वारा निगम के नोटिस को दर किनार कर कार्य जारी रखा। सबइंजीनियर अखिलेश गुप्ता ने बताया कि लगातार नोटिस और कार्य में सुधार नहीं लाने की वजह से सड़क को उखाड़ने की कार्यवाही की गई।

70 मीटर सड़क का हो चुका था निर्माण
मिली जानकारी के मुताबिक नगर पालिक निगम के वार्ड क्र. 39 एनएसपीसीएल पुरैना में तीन अलग-अलग स्थानों पर गली सीमेंटीकरण करने कुल 8 लाख स्वीकृत किया गया है। जिसमें से पप्पू मिश्रा के निवास स्थान से रामचरण निर्मलकर घर तक कुल 70 मीटर गली सीमेंटीकरण का कार्य पूर्ण कर लिया गया था। अधिकारियों के मुताबिक ठेकेदार ने साढ़े तीन लाख रूपए खर्च करना बताया था। जांच के दौरान निगम अधिकारी ने पाया कि पैसे बचाने ठेकेदार ने घटिया निर्माण किया है।

मंत्री साहू से की गई थी कंप्लेंट
स्थानिय नागरिकों ने आरंभ से घटिया निर्माण की शिकायत क्षेत्रिय विधायक व प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू से की थी। नागरिकों का कहना था कि ठेकादार लापरवाही पूर्वक कार्य कर रहा है। शिकायत करने पर विवाद की स्थिति निर्मित हो रही है। इसी शिकायत के बाद आयुक्त ने न केवल जांच के निर्देश दिए बल्कि पूरे निर्माण कार्य की सूक्ष्मता से माॅनीटिरिंग करने के निर्देश दिए थे।

निगम ने बैक होल लोडर से उखाड़ी सड़क
लगातार नोटिस दिए जाने का असर नहीं होने पर निगम के अधिकारियों ने मंगलवार की शाम सड़क को उखाड़ने का निर्णय लिया। दोपहर बाद निगम कार्यालय से बैक होल लोडर को पुरैना के लिए रवाना किया गया और निर्माणधिन सड़क को घंटे भर के समय में उखाड़ दिया गया। निगम अधिकारियों ने बताया कि मानकों के अनुरूप उक्त स्थान पर दोबारा सीसी रोड का निर्माण कराया जाएगा।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह के गाइडेंस में 26...

रायपुर। कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह के मार्गदर्शन में ज़िला प्रशासन रायपुर द्वारा 26 मई को यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा 2024 के लिए निशुल्क मॉक...

CG – शर्मनाक मामला: नाबालिग चाचा ने नाबालिग भतीजी...

नाबालिग चाचा ने नाबालिग भतीजी का किया रेप क्राइम डेस्क। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले से एक शर्मनाक मामला सामने आया है। यहां एक चाचा ने...

नर्सिंग होम एक्ट के नोडल अधिकारी डॉ. शुक्ला ने...

दुर्ग। नर्सिंग होम एक्ट के दुर्ग जिला नोडल अधिकारी डॉ. अनिल शुक्ला ने आयुष्मान कार्ड धारक मरीज और उनके परिजन के लिए दुर्ग स्वास्थ्य...

इंटर डिस्ट्रिक्ट ऑटो चोरों पर दुर्ग पुलिस का शिकंजा:...

दुर्ग-भिलाई। दुर्ग पुलिस ने इंटर डिस्ट्रिक्ट ऑटो (अपे) चोरों को पकड़ा है। इनके पास से 3 ऑटो बरामद की गई है, जिसकी कीमत करीबन...

ट्रेंडिंग