- शव को मरच्यूरी में रखा गया है
- रेलवे पुलिस कर रही मामले की जांच
भिलाई/बालोद। दुर्ग जिले के रहने वाले एक युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। यह ट्रेन सामान्य ट्रेन नहीं थी। विशेष ट्रेन थी, जिसे डीआरएम का सेलून भी कहा जाता है। जो विशेष मौके पर निकाला जाता है। घटना शुक्रवार शाम 6.35 के आसपास की बताई जा रही है।

- बालोद शहर के पाररास रेलवे फाटक के पास एक अज्ञात अधेड़ ने डीआरएम की स्पेशल ट्रेन के आगे कूद कर आत्महत्या कर ली।
- घटना के बाद रेलवे पुलिस के द्वारा शव को बालोद मरच्यूरी में लाकर रखा गया।
- रेलवे पुलिस के अनुसार डीआरएम अंतागढ़ की ओर से निरीक्षण कर लौट रहे थे।


- इसी दौरान उनकी स्पेशल ट्रेन के आगे एक अधेड़ ने कूद गया।
- इस घटना में उनके शरीर के कई हिस्से कट गए। घटना की जानकारी जब डीआरएम को दी गई तो वे काफी देर तक बालोद स्टेशन में मृतक की जानकारी लेने रुके रहे।
- मौत की पुष्टि होने के बाद रायपुर के लिए रवाना हुए।

- मृतक के पास से मिले आधार कार्ड में दुर्ग घुघसिडीह निवासी हीरालाल बघेल का नाम लिखा हुआ है।
- हालांकि देर रात तक शव का शिनाख्त किसी ने नहीं किया।
- आत्महत्या करने का कारण भी अभी अज्ञात है।
- फिर हाल रेलवे पुलिस मामले की जांच कर रही




