VVIP जिले में निजी स्कूल की मनमानी: फीस नहीं दी तो बच्चों को कर दिया स्कूल के बाहर, रोड से गुजर रहे IAS पहुंच गए स्कूल…IAS तिवारी ने की मैनेजमेंट से बात, बच्चों को मिला एग्जाम देने का मौका, पैरेंट्स के चेहरे पर आ गई मुस्कान

भिलाई। नगर पालिक निगम आयुक्त आईएएस लक्ष्मण तिवारी ने आज अचानक विश्वदीप स्कूल में दी दबिश। स्कूल के बच्चों को गेट से बाहर निकालकर गेट में ताला लगा दिया गया। आयुक्त बाहर खड़े बच्चो को देखकर नाराज हुए। तत्काल उन्होंने स्कूल प्रबंधन से मुलाकात कर स्कूल प्रबंधन पर नाराजगी जताते हुए कहा कि बच्चों के साथ इस तरह के बर्ताव अच्छी बात नहीं है। उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए शख्त निर्देश दिया। किसी भी कीमत पर बच्चे परीक्षा से वंचित न हों। उन्होंने तत्काल बच्चो को परीक्षा हॉल में भेजने प्रबंधक को कहा।

आयुक्त ने कहा कि इस तरह का बच्चो के साथ व्यवहार बर्दास्त नहीं की जाएगी। आयुक्त ने मौजूद बच्चों के पलको से चर्चा की लोगों ने बताया कि स्कूल प्रबंधन द्वारा फीस के मामले में पालकों से संपर्क कर समस्या को हल करने की बात प्रबन्धन से कहा। इस दौरान ये सुनकर बच्चों व उनके पालको के चहरे पर मुश्कान सी आ गई। बच्चों को पता चला कि वे परीक्षा में शामिल हो सकते है तो बच्चे गदगद हो गए। पालकों व बच्चों ने आयुक्त आईएएस लक्ष्मण तिवारी को ह्दय से धन्यवाद दिया।

इस मौके पर बच्चो के पालक ने कहा कि आज एक ऐसा अधिकारी आये है जो शहर के साथ साथ बच्चों के प्रति उनके भविष्य के लिए अपनी कीमती समय निकालकर स्कूल प्रबंधन से बात किये। पालकों ने बताया कि शहर के कई बड़े लोगों से बात किया पर किसी ने समस्या का निराकरण नहीं किया।

विश्वदीप स्कूल प्रबंधकों द्वारा मार्ग पर बाउंड्री वॉल खींचकर गेट लगा दिया गया था और ताला बंद कर आम रास्ते को रोक दिया गया था जिस पर भी कार्यवाही की। आज से बच्चों के एग्जाम शुरू हुए कई बच्चों के बालकों ने आर्थिक स्थिति के कारण समय पर फीस का भुगतान नहीं किया और जल्दी भुगतान करने की बात स्कूल प्रबंधन से कही। इसके बावजूद भी शहर के सबसे पुराने स्कूल विश्वदीप स्कूल के संचालकों ने बच्चों को परीक्षा हॉल से बाहर निकालकर मैदान में धूप में खड़ा कर दिया और बालकों को बुलाने के लिए कहा बच्चे उदास होकर अपने पालकों की तरफ देख रहे थे, सभी बच्चे दुखी थे कि हम परीक्षा नहीं दे पा रहे हैं। उदास बच्चे धूप में खड़े थे। जिसकी जानकारी किसी से आयुक्त आईएएस लक्ष्मण तिवारी को प्राप्त हुई जानकारी मिलते ही

आयुक्त आईएएस तत्काल विश्वदीप स्कूल पहुँचकर सीधे स्कूल प्रबंधन से मुलाकत कर कड़े शब्दों में बच्चों के साथ इस तरह के बर्ताव पर नाराजगी व्यक्त किया। उन्होंने स्कूल प्रबंधन को सख्त निर्देश दिया कि किसी भी कीमत पर बच्चों के परीक्षा ना छूटे और तुरंत बच्चों को परीक्षा हॉल में भेजा जाए।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

KH ग्रुप ऑफ़ स्कूल में सेलिब्रेट किया गया मदर्स...

भिलाई नगर। केएच ग्रुप ऑफ स्कूल्स ने 10 मई , शनिवार को मदर्स डे सेलिब्रेशन किया। कार्यक्रम में पहुंची माताओं को बच्चों ने वेलकम...

CG – मेडिकल कॉलेज की नर्स ने किया सुसाइड:...

Medical college nurse commits suicide रायपुर। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में एक नर्स ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। सुसाइड का कारण अज्ञात है। मामला...

बदले गए महासमुंद DEO: बोर्ड परीक्षा में रहा खराब...

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की जीरो टॉलरेंस नीति और परिणाम आधारित कार्यशैली का असर अब स्पष्ट रूप से दिखने लगा है। राज्य शासन के...

भारत और पाकिस्तान के मध्य संघर्ष पर लगा विराम:...

नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के मध्य एक राहत की खबर आ रही है। विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने जानकारी...

ट्रेंडिंग