रायपुर, दुर्ग। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बड़ी घोषणा की है। कुछ दिनों पहले कुम्हारी के नेशनल हाईवे में निर्माणधीन फ्लाईओवर में एजेंसी की लापरवाही से दंपति की सड़क हादसे में मौत हो गई थी। जिसके बाद उनकी बेटी अन्नू घायल हो गई थी। अन्नू के फ्यूचर के लिए प्रशासन की पहल से कंपनी के द्वारा 15 लाख रूपऐ का मुआवजा प्रदान किया गया था।

प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल ने अन्नू के लिए बढ़ी घोषणा की है। कुम्हारी फ्लाईओवर हादसे में अनाथ हुई बच्ची को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल में छत्तीसगढ़ सरकार गोद लेगी। उन्होंने ट्वीट कर जानकारी दी है कि, “इस दुखद घटना में अनाथ हुई बच्ची अब हम सबकी जिम्मेदारी है। हमने इस बच्ची को गोद लेने का निर्णय लिया है। बच्ची की समस्त जिम्मेदारी अब सरकार की है।”




