पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर की सभा में पथराव पर पूर्व नेता प्रतिपक्ष रिकेश का बयान, बोले-हमला करने वालों की गिरफ्तारी हो, चंद्राकर की लोकप्रियता से घबरा गए हैं कुछ लोग, राज्यपाल से जांच की मांग

भिलाई। शहर के सुपेला गदा चौक में पूर्व मंत्री व भाजपा प्रवक्ता प्रमुख अजय चंद्राकर की सभा में पथराव हो गया। कुछ लोगों ने पत्थर मारकर व्यवधान उत्पन्न किया और अजय चंद्राकर पर हमला करने की कोशिश की। इस पर नगर निगम भिलाई के पूर्व नेता प्रतिपक्ष रिकेश सेन ने बयान जारी किया है। रिकेश ने बयान में कहा है कि, अजय चंद्राकर पर हमला करने वालों की गिरफ्तारी हो। पिछड़ा वर्ग और भाजपा संगठन तेज तर्रार नेता पर हमला की निंदा करता हूं।

संगठन को मजबूती प्रदान करने और कांग्रेस को छत्तीसगढ़ से भगाने के लिए चंद्राकर जी व रामविचार नेताम जी, भूपेंद्र सवन्नी जी लगातार ग्राउंड में काम कर रहे हैं। लगातार भाजपा कार्यकर्ताओं को चार्ज कर रहे हैं। इससे कुछ लोग झल्ला गए हैं। उनके पेट में दर्द हो रहा है। इसीलिए चंद्राकर जी की सभा में पहुंचकर जिन लोगों ने पत्थर फेंका है, उनकी गिरफ्तारी हो। मैं इस मामले में कल राज्यपाल से मुलाकात कर जांच की मांग करूंगा।

रिकेश ने कहा कि, आने वाले 2023 के विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा संगठन को मजबूत करने की दिशा में अजय चंद्राकर व रामविचार नेताम, संभाग प्रभारी सवन्नी जी समेत आला नेता काम कर रहे हैं। सोमवार को सुपेला चौक में कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसमें चंद्राकर जी और सतनामी समाज के दिग्गज नेता व पूर्व विधायक दयालदास बघेल भी मौजूद थे। तभी किसी ने पत्थर फेंका।

वैशालीनगर विधानसभा की भाजपा महिला मोर्चा की पदाधिकारियों ने बचाव किया। कुछे महिलाओं को भी हल्की चोटें आई है। लेकिन ये बड़ी साजिश थी, जिसे बेनकाब किया जाएगा। जिन्होंने पत्थर उछाले हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। रिकेश ने कहा कि, दुर्ग लोकसभा की सभी विधानसभा सीटों पर ग्राउंड लेवल पर भाजपा कार्यकर्ताओं का सम्मेलन हो रहा है। जिससे कार्यकर्ताओं में गजब जोश है।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

रायपुर स्टेशन के पार्किंग में गुंडागर्दी? पार्किंग स्टाफ पर...

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के रेलवे स्टेशन परिसर में पार्किंग को लेकर शिकायत सामने आया हैं। दरहसल रायपुर निवासी अमनदीप सिंह ने स्टेशन...

छत्तीसगढ़ में एक और हार्डकोर नक्सली ढेर: बस्तर संभाग...

सुकमा। छत्तीसगढ़ में एक और हार्डकोर नक्सली की नारे जाने की खबर सामने आ रही हैं। सुकमा जिले में शनिवार सुबह DRG जवानों और...

SP पल्लव ने ओपन परीक्षा में पास हुए छात्रों...

कवर्धा। छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल द्वारा दसवी और बारहवी का परीक्षा परिणाम बुधवार को जारी हुआ। कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव और अतिरिक्त...

20 मई से शुरू होगा ऑनलाईन RTE पोर्टल के...

रायपुर। निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम (आर.टी.ई.) अंतर्गत वर्ष 2024-25 के लिए प्रदेश में संचालित निजी विद्यालयो में आर.टी.ई. पोर्टल के माध्यम...

ट्रेंडिंग