CG में Ooty वाला फील: न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के लिए छत्तीसगढ़ का ये हिल स्टेशन है खास… टूरिस्ट का दिल जीत लेगी ये जगह ; कैसे पहुंचे… यहाँ देखिये सभी जानकारियां

बस्तर। छत्तीसगढ़ में बहुत से छुपे हुए घूमने के जगह है. जहा आप नए साल का जश्न मना सकते है और अपने दोस्तों और फॅमिली के साथ एन्जॉय कर सकते है. ऐसा ही एक स्पॉट के बारे में हम आपको आज बताने वाले है. छत्तीसगढ़ के बस्तर में मौजूद यह पर्यटन स्थल आपका दिल जीतलेगा. छत्तीसगढ़ के बस्तर में आधा दर्जन से भी अधिक ट्यूरिज़्म स्पॉट हैं जहां हरी-भरी वादियां और इन हिल से बस्तर का नजारा देखते ही बनता है.

ABP के एक रिपोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक, इनमें पर्यटक सबसे ज्यादा आकाश नगर, ढोलकल, झारालावा, हांदावाड़ा और मिचनार पर्यटन स्थल को पसंद कर रहे हैं. बस्तर जिले का मिचनार टूरिज्म स्पॉट इन दिनों पर्यटकों से गुलजार है. ठंड के मौसम के साथ ही यहां पर्यटक नाइट टेंट में रात गुजार रहे हैं. हालांकि मिचनार पर्यटन स्थल तक पहुंचने के लिए काफी जद्दोजहद करनी पड़ती है, लेकिन इस हिल टॉप पर पहुंचने से अलग ही नजारा देखने को मिलता है जो पर्यटकों का मन मोह लेता है.

जगदलपुर शहर से 60 किलोमीटर दूर और दंतेवाड़ा से 50 किलोमीटर की दूरी पर मौजूद मिचनार हिलटॉप पर्यटन स्थल तक पहुंचने के लिए कार बाइक और बस भी साधन है. हालांकि एक तय जगह तक वाहन से पहुंचकर पर्यटकों को इसके बाद पहाड़ की ऊंची चढ़ाई चढ़नी पड़ती है, लेकिन इस पहाड़ पर चढ़ने के बाद मिचनार हिलटॉप का नजारा देखते ही बनता है.

इस टूरिज्म स्पॉट की खास बात यह है कि यहां नैसर्गिक खूबसूरती देखने को मिलती है. हिल टॉप पर एक साथ 20 से 25 पर्यटक ही पहुंच सकते हैं, क्योंकि यह जगह अभी पर्यटन स्थल के रूप में विकसित नहीं हो पायी है, ऐसे में यहां सुरक्षा के भी इंतजाम किए जाने हैं. यहां बड़ी संख्या में पहुंच रहे पर्यटकों का कहना है कि छत्तीसगढ़ में ऐसे कम ही जगह हैं जहां हिलटॉप है और उनमें मिचनार बेहद ही सुंदर जगह है. छत्तीसगढ़ की सबसे ऊंची हिलटॉप में शुमार मिचनार हिल टॉप से प्रकृति का नजारा काफी खूबसूरत दिखाई देता है.

टूरिज्म विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बस्तर जिले को टूरिज्म हब बनाने की पूरी कोशिश की जा रही है. मिचनार बस्तर के सबसे ऊंचे हिलटॉप में से एक है. हालांकि इस जगह को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किए जाने की तैयारी चल रही है, लेकिन विभाग को मिल रही जानकारी के अनुसार यहां बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं.

स्थानीय ग्रामीणों की मदद से जल्द से जल्द मिचनार हिलटॉप को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किए जाने की तैयारी शुरू की जाएगी. इधर ठंड के मौसम में और नए साल के मौके पर बड़ी संख्या में पर्यटक मिचनार में नाइट स्टे भी कर रहे हैं और इस हिलटॉप से बस्तर के नैसर्गिक खूबसूरती के नजारे का लुत्फ भी उठा रहे हैं.

खबरें और भी हैं...
संबंधित

बीरनपुर हत्याकांड पर कांग्रेस की प्रतिक्रिया पर भाजपा ने...

बीरनपुर हत्याकांड और पीएससी घोटाले की सीबीआई जांच से कांग्रेस क्यों घबराई हुई- भाजपा भाजपा की खुली चुनौती-पहले भूपेश अपने जेब से झीरम का सबूत...

दुर्ग के निजी अस्पताल में हंगामा: नागपुर रेफर करने...

दुर्ग-भिलाई। दुर्ग जिले के बाईपास किनारे स्थित आरोग्यम हॉस्पिटल में आज हंगामा हो गया। अस्पातल में एक मरीज के परिजन ने पर जमकर तोड़फोड़...

दुर्ग में ऋण पुस्तिका से छेड़छाड़ और न्यायालय के...

दुर्ग। दुर्ग में ऋण पुस्तिका के पन्ने में छेड़छाड़ करने एवं न्यायालय के मुहर का दुरुप्रयोग करने वाली 40 वर्षीय महिला आरोपी को दुर्ग...

सेवक जन फाउंडेशन और इंद्रजीत सिंह द्वारा सराहनीय पहल:...

भिलाई। दुर्ग जिले के सेक्टर-3 भिलाई स्थित फील परमार्थम फाउंडेशन जो कि सड़कों पर रह रहे बेसाहरा बुजुर्ग और मानसिक रूप से बीमार लोगों...

ट्रेंडिंग