छत्तीसगढ़ में दिनदहाड़े युवती की हत्या: घर में घुसकर 18 बार चाकू से किया वार… रूम में मिला आपत्तिजनक सामान; जानिए पूरा मामला

कोरबा: छत्तीसगढ़ में बड़ी वारदात हुई है। शनिवार को कोरबा जिले के पंप हाउस कॉलोनी में दिनदहाड़े एक युवती की हत्या कर दी गई है। युवती की नुकीले हथियार से गोदकर हत्या कर दी गई है। डायल 112 की टीम जब मौके पर पहुंची तो घर में खून से लथपथ पड़ी युवती मिली जिसको पुलिस अस्पताल लेकर पहुंची। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामला CSEB पुलिस चौकी का है। आरोपी ने घर में घुसकर 18 बार उसके शरीर में वार किए हैं। माना जा रहा है कि युवती के शरीर में चाकू से हमला किया गया है।

DB डिजिटल की एक रिपोर्ट के अनुसार पुलिस को जांच के दौरान कमरे से अस्तव्यस्त हालत में युवती के कपड़े और आपत्तिजनक सामान भी मिले हैं, जिससे प्रेम प्रसंग में हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस मामला दर्ज कर इस अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझाने में जुट गई है।

CSP विश्वदीपक त्रिपाठी ने बताया कि पंप हाउस कॉलोनी के आवास क्रमांक M- 271 में बुधराम पन्ना अपने परिवार के साथ रहता है। उसकी पत्नी DAV स्कूल में आया का काम करती है। शनिवार को स्कूल में एन्युअल फंक्शन था, जिसके लिए मां अपने 18 साल के बेटे नितेश के साथ सुबह जल्दी चली गई थी। वहीं बुधराम पन्ना मजदूरी करता है, वो भी अपने काम पर निकल गया था।

घर में 20 साल की बेटी नील कुसुम पन्ना अकेली थी। मां को स्कूल छोड़कर जब बेटा नितेश 11 बजे घर पहुंचा, तो सामने का जालीदार दरवाजा अंदर से बंद मिला। कई बार आवाज लगाने के बाद भी जब बहन ने कोई जवाब नहीं दिया, तो नितेश घर के पिछले हिस्से में पहुंचा। पीछे का दरवाजा खुला हुआ था। वो वहां से अंदर घुसा, तो कमरे में बहन की लाश पड़ी हुई मिली। उसके चेहरे के ऊपर तकिया रखा हुआ था। भाई ने तुरंत अपने पिता को कॉल कर घटना की जानकारी दी। पिता बुधराम तुरंत घर पहुंचा और बेटी के शव को देख पुलिस को सूचना दी।

पुलिस डॉग स्क्वॉड और फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंची। सारे सैंपल ले लिए गए हैं। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया गया है। सीएसपी विश्व दीपक त्रिपाठी ने कहा कि शुरुआती जांच में मामला हत्या का लग रहा है। जिस तरह से कमरे में आपत्तिजनक सामान पाए गए हैं, उससे साफ लग रहा है कि कोई युवक लड़की से मिलने के लिए आया था। अभी ये पता नहीं चल सका है कि युवक कौन था या क्या मामला था। घरवालों को भी बेटी के किसी प्रेम प्रसंग की जानकारी नहीं है। फिलहाल परिजनों और आसपास के लोगों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। मुखबिरों को भी एक्टिव कर दिया गया है।

सीएसपी विश्व दीपक त्रिपाठी ने कहा कि युवती के गर्दन, सीने और शरीर के अन्य हिस्सों में किसी नुकीले हथियार से 18 बार वार करने के निशान मिले हैं। हत्या में इस्तेमाल हथियार घटनास्थल पर नहीं मिला है, इसलिए ये कह पाना मुश्किल है कि किस चीज से हमला किया गया है।

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मौत की वजहों का ज्यादा खुलासा हो सकेगा। फिलहाल अज्ञात आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। डॉग स्क्वॉड और फॉरेंसिक टीम की मदद भी जांच में ली जा रही है। घटनास्थल और आसपास का बारीकी से निरीक्षण किया गया है। पुलिस जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी की बात कही है। बताया जा रहा है कि युवती ने 12वीं तक पढ़ाई की थी। इस साल उसे कॉलेज में दाखिला लेना था। मगर उसका एडमिशन नहीं हो सका था।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

वैशाली नगर MLA रिकेश सेन के प्रयासों से खिलाड़ियों...

भिलाई। जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित ग्रीष्मकालीन फुटबॉल प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन आज राष्ट्रीय खिलाड़ी एवं भाजयुमो नेता प्रशम दत्ता ने...

KH ग्रुप ऑफ़ स्कूल में सेलिब्रेट किया गया मदर्स...

भिलाई नगर। केएच ग्रुप ऑफ स्कूल्स ने 10 मई , शनिवार को मदर्स डे सेलिब्रेशन किया। कार्यक्रम में पहुंची माताओं को बच्चों ने वेलकम...

CG – मेडिकल कॉलेज की नर्स ने किया सुसाइड:...

Medical college nurse commits suicide रायपुर। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में एक नर्स ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। सुसाइड का कारण अज्ञात है। मामला...

बदले गए महासमुंद DEO: बोर्ड परीक्षा में रहा खराब...

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की जीरो टॉलरेंस नीति और परिणाम आधारित कार्यशैली का असर अब स्पष्ट रूप से दिखने लगा है। राज्य शासन के...

ट्रेंडिंग