बंद कमरे के अंदर मिली महिला डॉक्टर की लाश, मौके पर पहुंच कर पुलिस ने तोड़ा दरवाजा, आगे की जांच में जुटी पुलिस

बंद कमरे के अंदर मिली महिला डॉक्टर की लाश

नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के रीवा में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां महिला डॉक्टर की लाश बंद कमरे के अंदर पाई गई है। मौके पर गढ़ थाना सहित अन्य क्षेत्रों की भारी संख्या में पुलिस बल पहुंच गई है। शव को अपने कब्जे में लेकर पीएम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है। पुलिस मौत के कारण का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

अभी इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि महिला डॉक्टर की मौत कैसे हुई। पूरा मामला जिले के गढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत गढ़ का है जहां महिला डाक्टर का शव उसी के कमरे के अंदर बिस्तर पर पड़ा मिला। यह खबर मिलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई और मौके पर लोगो की भीड़ पंहुच गई। सूचना पाकर गढ़ थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़ने की कार्रवाई की गई।

पुलिस ने पाया कि महिला चिकित्सक का शव उसके बिस्तर पर पड़ा हुआ है। पुलिस ने एसएएफल टीम को भी मौके पर बुलाया गया। टीम ने मौका मुआयना कर वहां से साक्ष्य एकत्र किया है। वहीं गढ़ थाना पुलिस ने महिला चिकित्सक के शव को अपनी कस्टडी में लेकर उसे पीएम के लिए भेज दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार मृतक महिला डॉ मंदाकिनी तिवारी अपने पति डॉ अतुल तिवारी के साथ गढ़ कस्बे में नईगढ़ी मार्ग में क्लीनिक संचालित करती थीं। फिलहाल पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही महिला चिकित्सक की मौत के कारणों का खुलासा हो पायेगा। गढ़ पुलिस के द्वारा बताया गया कि महिला चिकित्सक का शव जिस कमरे में पाया गया उसमें अंदर से कुंडी लगी पाई गई। ऐसे में महिला चिकित्सक की मौत ने सबको चकित कर दिया है। फिलहाल एसएफएल टीम द्वारा साक्ष्य एकत्र कर लिये गए हैं, वहीं शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद मामला स्पष्ट हो जायेगा।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

नगर निगम दुर्ग के सभापति को जान से मारने...

भिलाई। दुर्ग से सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां नगर निगम सभापति को जान से मारने की धमकी मिली है। इतनी ही नहीं उनकी...

जुए की फड़ पर पुलिस की दबिश, 17 जुआरी...

बिलासपुर। कोनी थाना क्षेत्र के ग्राम सेमरताल में कृषि प्लाट में खुलेआम जुआ खेल रहे 17 जुआरियों को पुलिस ने दबिश देकर गिरफ्तार किया...

MP में भीषण सड़क हादसे में छत्तीसगढ़ के तीन...

शहडोल। मध्यप्रदेश में रफ्तार का कहर थम नहीं रहा है। तेज रफ्तार वाहनों के अनियंत्रित होने से रोज सड़क हादसे हो रहे हैं। ताजा...

CG Crime: महिलाओं से दोस्ती कर बनाता था अश्लील...

कोंडागांव। महिलाओं की अश्लील वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल करने और दुष्कर्म करने के मामले में पुलिस ने आरोपी अमान वीरानी को गिरफ्तार कर न्यायिक...