सेस्टोबॉल फेडरेशन कप में भिलाई के खिलाड़ियों का जलवा: 6 से जनवरी तक टूर्नामेंट…अधिकांश खिलाड़ी भिलाई से, विधायक प्रतिनिधि एकांश ने बांटे किट, दी शुभकामनाएं

भिलाई। 6 से 8 जनवरी तक बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में आयोजित 3rd सेस्टोबॉल फेडरेशन कप प्रतियोगिता में हिस्सा लेने छत्तीसगढ़ राज्य कि महिला वर्ग की टीम 5 जनवरी को दुर्ग से प्रस्थान करेगी। टीम के अधिकांश खिलाड़ी दुर्ग जिले के ही हैं। जिनमें क्रमश: पूनम नायक (कैप्टन) , राशी जैन (उप कैप्टन), डी. अश्वनी, हीना, शेफाली वर्मा, सृष्टि चौहान, प्रिया निषाद, संतोषी बागड़े, भूमिका मारकंडे, रूकमणि, मीनाक्षी, ममता, दुर्गा गुप्ता, टीम के कोच खितो बाघ एवम मैनेजर (अब्बू) राजू है। आज भिलाई क्षेत्र के विधायक प्रतिनिधि एकांश बंछोर के द्वारा टीम को किट वितरण कर जीत की शुभकामनाएं प्रदान की। एकांश ने कहा कि, हमारी छत्तीसगढ़ राज्य कि महिला वर्ग ने सेस्टोबॉल खेल में लगातार दो वर्षो से मैडल प्राप्त करती आ रही हैं विगत सितंबर माह बैंगलोर में आयोजित 4th सीनियर नैशनल में गोल्ड मैडल प्राप्त कर छत्तीसगढ़ का नाम रौशन किया।