राजनांदगांव में खण्डेलवाल युवक-युवती परिचय उत्सव 7 एवं 8 जनवरी को… यहां होगा आयोजन; देखिये डिटेल

राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ की संस्कारधानी राजनांदगांव में खण्डेलवाल युवा कल्याण संगठन द्वारा परिचय उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। खण्डेलवाल युवा कल्याण संगठन के अध्यक्ष शरद खण्डेलवाल, उपाध्यक्ष पंकज खण्डेलवाल, राचिव प्रियंक खण्डेलवाल कोषाध्यक्ष गौरव खण्डेलवाल सतोषाध्यक्ष सौरभ खण्डेलवाल सहसचिव अतुल खण्डेलवाल, विशेष आमंत्रित सदस्य सौरम खण्डेलवाल, अनुराग खण्डेलवाल एवं प्रचार प्रसार प्रभारी अर्पण खण्डेलवाल परिवेश खण्डेलवाल ने प्रेस क्लब में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर बताया कि अगामी परिचय उत्सव का आयोजन खण्डेलवाल युवा कल्याण संगठन द्वारा आयोजित किया जा रहा है।

संस्कारधानी राजनादगांव के 100 वर्षों के इतिहास में एतिहासिक दो अखिल भारतीय आयोजन खण्डेलवाल युवा कल्याण संगठन राजनांदगांव द्वारा अखिल भारतीय खण्डेलवाल वैश्य महासभा राष्ट्रीय कार्यकारणी एक दिवसीय मिटिंग 6 मार्च 2023 होटल राज इंपीरियल में आयोजित की गई। आगामी तृतीय अखिल भारतीय खण्डेलवाल युवक-युवती परिचय सम्मेलन दिनांक 07 एवं 08 जनवरी 2023 स्थल सा.मदनलाल एवं स्व सरजू देवी रावत परिसर होटल राज इंपीरियल में आयोजित होगा।

छत्तीसगढ़ की संस्कारधानी राजनादगांव का यह तीसरा परिचय सम्मेलन है, जिसमें प्रथम परिचय सम्मेलन खण्डेलवाल वैश्य समाज राजनांदगांव एवं उसके बाद द्वितीय व तृतीय परिचय सम्मेलन खण्डेलवाल युवा कल्याण संगठन राजनांदगांव द्वारा आयोजित किया जा रहा है। परिचय सम्मेलन का शीर्षक परिचय उत्सव होगा। आयोजन में देश विदेश से 1000 युवक-युवती प्रत्याशी एवं 3 से 4 हजार खण्डेलवाल समाज बंधुओं की आने संभावना है। परिचय उत्सव के आयोजन में अखिल भारतीय खण्डेलवाल वैश्य महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेशचंद्र तुंगावाले एवं प्रधानमंत्री नरेश रावत व अन्य अतिथिगण सहित मिस्टर वर्ल्ड रोहित खण्डेलवाल (एकल्ला) युवाओं के आईकॉन भी आयोजन में पहुंच रहे है।

परिचय सम्मेलन का उद्देश्य समाज के विवाह योग्य युवक-युवती प्रत्याशियों को एक मंच उपलब्ध कराना, जिससे अधिक से अधिक संबंध हो सके। परिचय सम्मेलन में अभी तक 510 युवक- युवती प्रत्याशिओं का पंजीयन हो चुका है। परिचय सम्मेलन की तैयारियां व्यापक स्तर पर पूर्ण कर ली गई है। परिचय उत्सव में पधारे युवक-युवती प्रत्याशियों एवं अतिथियों का स्वागत मारवाडी एवं छत्तीसगढ़ी लोक परम्पराओं के माध्यम से किया जाएगा। भोजन में छत्तीसगढ़ी वाजनों का स्वाद समाज बंधुगण प्राप्त करेंगे। परिचरा उत्सव आयोजन में राजनादगांव खण्डेलवाल समाज के वरिष्ठजनों का मार्गदर्शन, खण्डेलवाल वैश्य समाज राजनांदगांव खण्डेलवाल महिला मंडल एवं सभी समाज बंधुओं का आयोजन में पूर्ण सहयोग प्राप्त हो रहा है। आयोजन को सफल बनाने में खण्डेवाल युवा कल्याण संगठन के ऊर्जावान कर्मठ समाज सेवक युवा टीम दिन रात एक कर परिचय उत्सव को सफल बनाने को जुटी हुई है।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

वैशाली नगर MLA रिकेश सेन के प्रयासों से खिलाड़ियों...

भिलाई। जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित ग्रीष्मकालीन फुटबॉल प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन आज राष्ट्रीय खिलाड़ी एवं भाजयुमो नेता प्रशम दत्ता ने...

KH ग्रुप ऑफ़ स्कूल में सेलिब्रेट किया गया मदर्स...

भिलाई नगर। केएच ग्रुप ऑफ स्कूल्स ने 10 मई , शनिवार को मदर्स डे सेलिब्रेशन किया। कार्यक्रम में पहुंची माताओं को बच्चों ने वेलकम...

CG – मेडिकल कॉलेज की नर्स ने किया सुसाइड:...

Medical college nurse commits suicide रायपुर। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में एक नर्स ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। सुसाइड का कारण अज्ञात है। मामला...

बदले गए महासमुंद DEO: बोर्ड परीक्षा में रहा खराब...

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की जीरो टॉलरेंस नीति और परिणाम आधारित कार्यशैली का असर अब स्पष्ट रूप से दिखने लगा है। राज्य शासन के...

ट्रेंडिंग