- ऑन लाईन सट्टा महादेव एप्प के विरूद्ध दुर्ग पुलिस लगातार सर्जिकल स्ट्राईक जारी
- मध्यप्रदेश के जिला बालाघाट के बुड़ी रामनगर में महादेव बुक नंबर 233 ब्रांच का हो रहा था संचालन
- विभिन्न बैंक खातों के माध्यम से किया जा रहा था सट्टे के पैसे का लेन-देन
- 7 आरोपियों के कब्जे से 3 लेपटॉप, 13 मोबाईल एवं एटीएम कार्ड बरामद

- महादेव बुक से जुड़े अन्य मोबाईल नंबरों का हुआ खुलासा
- प्राप्त बैंक खातों एवं मोबाईल नंबरों के सूक्ष्म विश्लेषण पर हो सकते है और बड़े खुलासें
- अन्य राज्यों में उक्त गतिविधि का संचालन करने वाले व्यक्तियों के संबंध में जुटाई जा रही है जानकारी
- एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट एवं थाना भिलाई भट्टी की संयुक्त कार्यवाही
दुर्ग। दुर्ग पुलिस ने ऑनलाइन सट्टा ऐप महादेव बुक के खिलाफ आज बड़ी कार्रवाई की है। महादेव बुक के खिलाफ इस साल की ये दूसरी बड़ी कार्रवाई है। दुर्ग पुलिस ने आज सुबह-सुबह छत्तीसगढ़ के पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश के बालाघाट में दबिश देकर महादेव बुक के 7 गुर्गों को पकड़ा है। उनके पास से 11 मोबाइल, 3 लैपटॉप, कई बैंक एकाउंट्स के डिटेल्स जब्त किए गए है।

मास्टरमाइंड राज गुप्ता का बड़ा प्लेयर भी धरा गया है। आपको बतातें चले कि छत्तीसगढ़ विधानसभा में जुआ को लेकर नया अधिनियम बिल पारित कर दिया गया है। जिसमें ऑनलाइन सट्टा चलाने वालों के खिलाफ भी सख्त कानून और सजा का प्रवाधान है।

मिली जानकारी के अनुसार दुर्ग पुलिस को बालाघाट में ऑनलाइन सट्टा का पैनल संचालित होने का इनपुट लगातार मिल रहा था। जिसके चलते आज दुर्ग पुलिस ने बड़ी करवाई की है। आपको बता दें की बालाघाट से पहले भी दुर्ग पुलिस ने महादेव बुक के कई गुर्गों को अरेस्ट किया है। ऑनलाइन सट्टा ऐप महादेव बुक के खिलाफ दुर्ग पुलिस ने सबसे ज्यादा कार्रवाई की है।

मामले का खुलसा दुर्ग पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया पढ़िए :-
दुर्ग जिले में महादेव बुक ऑनलाईन सट्टा ऐप द्वारा चलने की सूचना मिलने पर दुर्ग SP डॉ.अभिषेक पल्लव द्वारा सूचना को गंभीरता से लेते हुए ASP (शहर) संजय ध्रुव, DSP (अपराध) नसर सिद्धीकी को आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए निर्देशित किया गया। टीम द्वारा महादेव आई.डी. ऐप के माध्यम से ऑन लाईन सट्टा का कारोबार करने वाले संदेहियों पर लगातार निगाह रखी जा रही थी। स्पेशल सूत्र भी लगाये गए थे। पूर्व में एण्टी क्राईम सायबर युनिट एवं थाना भिलाई भट्टी की संयुक्त टीम के द्वारा ऑनलाईन सट्टा कारोबारियों के विरूद्ध कार्यवाही की गई।

उक्त कार्यवाही के दौरान ऑनलाईन सट्टा महादेव ऐप से जुड़े अन्य व्यक्तियों के संबंध में सबूत इकठ्ठा किया गया था। इसी कड़ी में एण्टी क्राईम एंड सायबर यूनिट व थाने की टीम को बुड़ी रामनगर जिला बालाघाट के एक मकान में, दुर्ग-भिलाई के व्यक्तियों द्वारा ऑन-लाईन सट्टा महादेव ऐप के संचालन की सूचना प्राप्त हुई। सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक दुर्ग डॉ.अभिषेक पल्लव के निर्देशन में एवं ASP (शहर) संजय ध्रुव, CSP (भिलाई नगर) निखिल राकेचा (IPS), DSP (अपराध) नसर सिद्धीकी के मार्गदर्शन में एण्टी क्राईम एंड सायबर यूनिट प्रभारी निरीक्षक संतोष मिश्रा एवं थाना प्रभारी भिलाई भट्टी निरीक्षक के.के.कुषवाहा के नेतृत्व में विशेष टीम बुड़ी रामनगर जिला बालाघाट के लिये रवाना की गई।

सूचना के आधार पर टीम द्वारा बुड़ी रामनगर जिला बालाघाट के एक किराये के मकान में दबिश देकर ऑनलाईन सट्टा महादेव ब्रांच का संचालन कर रहे 07 आरोपियों को पकड़ा गया। इस ब्रांच के आरोपियों के कब्जे से 3 लेपटॉप, 13 मोबाईल, एटीएम कार्ड और कई दस्तावेज जब्त किया गया। जो कि ऑनलाईन सट्टे के कारोबार में उपयोग में लाया जा रहा था। हिरासत में लिये गये व्यक्तियों पर वैधानिक कार्यवाही थाना भिलाई भट्टी की जा रही है।

उक्त कार्यवाही में थाना भिलाई भट्टी से उप निरीक्षक आर.डी.गेन्ड्रे एवं एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट से सउनि शमित मिश्रा, प्र.आर.चंद्रषेखर बंजीर, सत्येन्द्र मंढरिया, आरक्षक प्रदीप सिंह, नितिन सिंह, धीरेन्द्र यादव, विक्रान्त कुमार, जावेद हुसैन की सराहनीय भूमिका रही।
अरेस्ट किए गए आरोपियों के नाम :-

- अंकित मेश्राम पिता विजय मेश्राम उम्र 28 वर्ष पता पांच रास्ता हनुमान मंदिर के पास सुपेला भिलाई।
- आषीष मेश्राम पिता विजय मेश्राम उम्र 20 वर्ष पता ग्राम सावरीकला मोहजरी लांझी जिला बालाघाट म.प्र।
- शोभित गुप्ता उर्फ विक्की गुप्ता पिता राजु गुप्ता उम्र 26 वर्ष पता पांच रास्ता हनुमान मंदिर के पास सुपेला भिलाई।
- नरेन्द्र सहारे पिता हेमराज सहारे उम्र 20 वर्ष पता ग्राम सावरी थाना लांझी जिला बालाघाट म.प्र.।

- हर्ष सोनी पिता रामलाल सोनी उम्र 22 वर्ष पता ग्राम पोपट भानेगांव थाना लांझी जिला बालाघाट म.प्र.।
- ललित पटेल पिता नीला जी पटेल उम्र 24 वर्ष पता ग्राम शेरपार थाना बारासिवनी जिला बालाघाट म.प्र।
- कपील बिसई पिता दुर्गा प्रसाद बिसई उम्र 24 वर्ष पता ग्राम शेरपार थाना बारासिवनी जिला बालाघाट म.प्र।


