भिलाई। भिलाई के खुर्सीपार क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आ रही है। तेज रफ्तार एक स्कार्पियो अनियंत्रित होकर पलट गई। घटना में कार में सवार घायल हो गए है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार खुर्सीपार स्थित कैनाल रोड में शाम 5.45 बजे स्कार्पियों के चालक ने तेज रफ्तार व लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए डिवाइडर को ठोकर मार दी। घटना में वाहन में सवार 4 लोगों को चोट आई है। घटना नहर पुलिया के पास डिवाइडर से टकरा गई।

बताया जा रहा है की स्कार्पियो खुर्सीपार से पावर हाउस की ओर जा रही थी। वाहन की रफ्तार काफी अधिक था इसके चलते चालक वाहन को नियंत्रित नहीं कर पाया और अनियंत्रित होकर वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

खुर्सीपार थाना प्रभारी वीरेन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि खबर लगने पर टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। सभी को मामूली चोट आई है।


