भिलाई में थाने से दो आरोपी फरार: पुलिस को चकमा देकर भागे लूट के दो आरोपी… थोड़े देर बाद ही एक गिरफ्तार… एक की तलाश जारी, ट्रांसपोर्टर के घर में पत्नी-बच्चे को बंधक बनाकर की थी लूट

भिलाई नगर। छत्तीसगढ़ के भिलाई में थाने से लूट के दो आरोपी फरार हो गए। दोनों आरोपियों ने एक ट्रांसपोर्टर के घर में उसकी पत्नी और बच्चे को बंधक बनाकर नकदी और गहने लूटे थे। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन थाने से चकमा देकर भाग निकले। पुलिस ने इनमें से एक आरोपी को 15 मिनट बाद ही पकड़ लिया। जबकि दूसरे आरोपी की तलाश जारी है। मामला वैशाली नगर थाना क्षेत्र का है।

अमर उजाला में प्रकाशित खबर के मुताबिक जवाहर नगर निवासी सुनील सोनवानी ट्रांसपोर्टर हैं। रात करीब एक बजे दो युवक उनके घर में घुस आए। बदमाशों ने ट्रांसपोर्टर की पत्नी भारती के मुंह पर टेप चिपका दिया। वहीं उसके बेटे के गले पर चाकू रखकर सोने की चेन और एक हजार रुपये लेकर भाग निकले। वारदात के बाद भारती ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और हुलिये के आधार पर संदेहियों की फोटो दिखाई। इससे एक आरोपी इमरान की पहचान हो गई।

पुलिस ने बताया कि इसके बाद इमरान के घर पर छापा मारकर उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने बताया कि एक अन्य आरोपी राकेश सिंह के साथ मिलकर उसने वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस रात में ही दोनों को गिरफ्तार कर थाने ले आई। वहां से दोनों आरोपी पुलिस को चकमा देकर हथकड़ी सहित फरार हो गए। इस पर आसपास के थानों को अलर्ट किया गया और पुलिस ने एक आरोपी राकेश को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने बताया कि, एक आरोपी ने सोने की चेन मुंह के अंदर छिपा ली थी। सख्ती से उसके मुंह को खुलवाकर चेन निकाली गई। आरोपी ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वारदात वाले दिन शाम को ही मकान का दरवाजा खुला देखकर अंदर घुस गया था। वहां से हॉल में पहुंच गया था। रात होने के इंतजार में वह हॉल में बेड के नीचे छिपा रहा। सभी के सोने के बाद उसने अपने साथी को बुलाया। दरवाजा खोला और वह भी अंदर आ गया।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

अमित शाह फेक वीडियो मामले में पुलिस की बड़ी...

अमित शाह के फेक वीडियो मामले में दिल्ली पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। पुलिस ने इसी मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए अरुण...

सेक्टर -7 से गुजरी विजय बघेल की आशीर्वाद यात्रा:...

बीएसपी वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष उज्ज्वल दत्ता जी के नेतृत्व में बीएसपी वर्कर्स यूनियन एवं सार्वजनिक दुर्गा उत्सव समिति सेक्टर 7 सड़क 15 एवं...

चरणदास महंत के बयान पर डिप्टी CM विजय शर्मा...

रायपुर। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा है कि डॉ. चरणदास महंत ही नहीं समूची कांग्रेस को हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से न केवल संविधान...

कल पूर्व CM भूपेश बघेल का दुर्ग दौरा: भिलाई,...

रायपुर। छत्तीसगढ़ में दो चरणों का मतदान पूरा हो चुका है। वहीं अब तीसरे चरण के चुनाव होने वाला है। शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री...

ट्रेंडिंग