भिलाई में थाने से दो आरोपी फरार: पुलिस को चकमा देकर भागे लूट के दो आरोपी… थोड़े देर बाद ही एक गिरफ्तार… एक की तलाश जारी, ट्रांसपोर्टर के घर में पत्नी-बच्चे को बंधक बनाकर की थी लूट

भिलाई नगर। छत्तीसगढ़ के भिलाई में थाने से लूट के दो आरोपी फरार हो गए। दोनों आरोपियों ने एक ट्रांसपोर्टर के घर में उसकी पत्नी और बच्चे को बंधक बनाकर नकदी और गहने लूटे थे। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन थाने से चकमा देकर भाग निकले। पुलिस ने इनमें से एक आरोपी को 15 मिनट बाद ही पकड़ लिया। जबकि दूसरे आरोपी की तलाश जारी है। मामला वैशाली नगर थाना क्षेत्र का है।

अमर उजाला में प्रकाशित खबर के मुताबिक जवाहर नगर निवासी सुनील सोनवानी ट्रांसपोर्टर हैं। रात करीब एक बजे दो युवक उनके घर में घुस आए। बदमाशों ने ट्रांसपोर्टर की पत्नी भारती के मुंह पर टेप चिपका दिया। वहीं उसके बेटे के गले पर चाकू रखकर सोने की चेन और एक हजार रुपये लेकर भाग निकले। वारदात के बाद भारती ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और हुलिये के आधार पर संदेहियों की फोटो दिखाई। इससे एक आरोपी इमरान की पहचान हो गई।

पुलिस ने बताया कि इसके बाद इमरान के घर पर छापा मारकर उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने बताया कि एक अन्य आरोपी राकेश सिंह के साथ मिलकर उसने वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस रात में ही दोनों को गिरफ्तार कर थाने ले आई। वहां से दोनों आरोपी पुलिस को चकमा देकर हथकड़ी सहित फरार हो गए। इस पर आसपास के थानों को अलर्ट किया गया और पुलिस ने एक आरोपी राकेश को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने बताया कि, एक आरोपी ने सोने की चेन मुंह के अंदर छिपा ली थी। सख्ती से उसके मुंह को खुलवाकर चेन निकाली गई। आरोपी ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वारदात वाले दिन शाम को ही मकान का दरवाजा खुला देखकर अंदर घुस गया था। वहां से हॉल में पहुंच गया था। रात होने के इंतजार में वह हॉल में बेड के नीचे छिपा रहा। सभी के सोने के बाद उसने अपने साथी को बुलाया। दरवाजा खोला और वह भी अंदर आ गया।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

घर के सामने गाली-गलौज करने से मना किया तो...

दुर्ग। दुर्ग के उतई थाना क्षेत्र में सोमवार को कुछ लोगों ने छोटी सी बात पर जान से मारने के नियत से धारदार चाकू...

CBSE 12वीं परिणाम घोषित: माइलस्टोन की अविषा और दिव्यांश...

भिलाई। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने आज कक्षा 12वीं (AISSCE) के परीक्षा परिणाम घोषित किए। परिणामों में माइलस्टोन के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन...

CG – शर्मनाक मामला: 5 महीने प्रेग्नेंट गर्लफ्रेंड को...

5 month pregnant girlfriend was given abortion pill क्राइम डेस्क। छत्तीसगढ़ के सरगुजा में एक युवती की मौत हो गई. वह 5 महीने की प्रेग्नेंट...

छत्तीसगढ़ में सुशासन तिहार का तीसरा चरण जारी: वैशाली...

भिलाई नगर। सुशासन तिहार के अंतिम चरण का शिविर आज वैशाली नगर विधानसभा के लोकांगन परिसर में सम्पन्न हुआ जिसमें लगभग डेढ़ सौ से...

ट्रेंडिंग