रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रविवार को राजस्व प्रकरणों की लेटलतीफी पर नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि राजस्व प्रकरणों के निराकरण में देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। देरी पाए जाने पर सीधे कलेक्टरों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई होगी। सीएम बघेल ने कहा कि फरवरी के आखिरी सप्ताह में राजस्व प्रकरणों की समीक्षा करूंगा। इसके लिए चीफ सेक्रेटरी को निर्देश दे दिए गए हैं। साथ ही चीफ सेक्रेटरी को कलेक्टरों को निर्देश देने को कहा है। नामांतरण, सीमांकन, डायवर्सन समेत सभी राजस्व प्रकरणों की समीक्षा होगी।

