दिल के मरीज के लिए दुर्ग से रायपुर तक बना ग्रीन कॉरिडोर: डाइलेटेड कार्डियोम्योंपेथि (DCM) से पीड़ित 19 वर्षीय युवक को AIIMS रायपुर किया गया शिफ्ट, पार्षद वशिष्ठ नारायण मिश्रा के समन्वय से ट्रैफिक DSP सतीश ने बनाया ग्रीन कॉरिडोर, बच गई जिंदगी

भिलाई। भिलाई में दिल के पेशेंट के लिए शंकरा अस्पताल से AIIMS अस्पताल रायपुर तक ग्रीन कॉरिडोर का निर्माण किया गया। 19 वर्षीय दक्ष नेताम डाइलेटेड कार्डियोम्योंपेथि (डीसीएम) नामक बीमारी से पीड़ित है। इस बीमारी के कारण मरीज का हार्ट केवल 18 परसेंट की काम कर रहा है। इस वजह से मरीज की हालत गंभीर बनी हुई है।

सीनियर पार्षद वशिष्ठ नारायण मिश्रा ने दुर्ग ट्रैफिक DSP सतीश ठाकुर की मदद से ग्रीन कॉरिडोर का अरेंजमेंट करवाया। जिसके चलते मरीज को शंकरा हॉस्पिटल की वेंटीलेटर युक्त एम्बुलेंस से AIIMS अस्पताल रायपुर शिफ्ट किया गया। आपको बता दें पार्षद वशिष्ठ नारायण मिश्रा पिछले कई सालों से मरीजों के लिए ग्रीन कॉरिडोर की व्यवस्था कर रहे है। सही समय में बेहतर उपचार मिलने से बहुत से मरीजों की जान बच पाई है। उन्हें लोग भिलाई के ग्रीन कॉरिडोर मेन के नाम से भी बुलाते है।

पार्षद वशिष्ठ नारायण मिश्रा ने बताया कि, मरीज का हार्ट के वॉल्व में प्रॉब्लम है। दुर्ग जिला पुलिस और ट्रैफिक पुलिस DSP सतीश ठाकुर से इस बात को लेकर निवेदन किया गया था की मरीज के लिए ग्रीन कॉरिडोर की व्यवस्था की जाए। AIIMS रायपुर के ICU में कल जगह नहीं थी। आज जगह खाली हुई तो मरीज को रायपुर शिफ्ट किया गया।

पार्षद वशिष्ठ नारायण मिश्रा ने बताया कि, मुझे भिलाई टाइम्स के संपादक यशवंत साहू ने फोन पर सुचना दी की एक पेशेंट शंकरा हॉस्पिटल में एडमिट है। उस मरीज के लिए ग्रीन कॉरिडोर की व्यवस्था करने की उन्होंने आग्रह किया। जिसके बाद हमने ये व्यवस्था की है। दुर्ग जिला पुलिस लगातार हमे सपोर्ट करती है। उनके कारण ही आज तक कई मरीजों का इलाज सफलतापूर्ण हुआ है।

सीनियर कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. राहुल गुलाठी ने बताया कि, 19 वर्षीय दक्ष नेताम डाइलेटेड कार्डियोम्योंपेथि से पीड़ित है। इस बीमारी के कारण युवक का दिल केवल 18% ही काम कर रहा जिस वजह से युवक की हालत गंभीर बानी हुई है। इसलिए उसे AIIMS रायपुर शिफ्ट किया गया है।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

रेलवे कमर्शियल इंस्पेक्टर सुसाइड केस : पति का था...

बिलासपुर. रेलवे कमर्शियल इंस्पेक्टर विनीता साहनी के आत्महत्या मामले में पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार किया है। जांच में पता चला है कि...

रायपुर में 8 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म,...

रायपुर। राजधानी रायपुर में 8 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. 40 वर्षीय रिश्तेदार ने वारदात को अंजाम दिया...

CG Crime : ज्वेलरी शॉप में घुसे नकाबपोश बदमाश,...

धमतरी. छत्तीसगढ़ के धमतरी में गोली चलने से शहर में हड़कंप मच गया है. दो नकाबपोश बदमाश बरड़िया ज्वेलरी शॉप में लूट की नीयत...

Bhilai News : बिजली चोरी पर बड़ी कार्रवाई, 400...

दुर्ग। भिलाई में बिजली चोरों की अब खैर नहीं। बीएसपी की सख्ती के बाद सेक्टर-7 की अवैध बस्ती में 400 घरों की बिजली काट...

ट्रेंडिंग