मोदी सरकार के बजट पर उद्योगपति खुराना बोले- यह सबके लिए लाभदायक, MSME के लिए विशेष पैकेज से मिलेगी वरदान, मध्यम वर्ग के लोगों के लिए बड़ी राहत

भिलाई। केंद्रीय बजट को लेकर उद्योगपति व बीएसपी एंसिलरी के पूर्व प्रेसिडेंट अरविंदर सिंह खुराना ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। खुराना ने कहा है कि, वित मंत्री ने आज बजट पेश किया। जो जनता के लिए बहुत ही लाभदायक वाला बजट रहा। आज के बजट से सभी वर्गों में खुशी की लहर है। इस बार सरकार ने मध्यमवर्गीय लोगों का पूरा ध्यान रखा है। एमएसएमई के लिए ९००० करोड़ रुपए का बजट अलग से रखा है। खुराना ने कहा, एमएसएमई के लिए बैंक से कोलेट्रल फ्री अतिरिक्त २००००० करोड़ का पैकेज दिया गया है।

खुराना ने आगे कहा कि, बजट में एमएसएमई की पेमेंट सुरक्षित रहे एवं सब एमएसएमई को टाइम पे पेमेंट मिले इसके लिए एमएसएमई की टीम की घोषणा की जाएगी। इनकम टैक्स में ७ लाख तक की छूट है। रेलवेज़ को २४००००/ करोड़ का पैकेज मिला है। रेलव्स को पैकेज मिलेगा तो वो काम बड़े प्लांट्स में जाएँगे। जिससे छोटे उद्योगों को भी काम की बढ़ोत्तरी होगी।
खुराना ने कहा, एमएसएमई में काम आएगा तो बरोज़गारी कम होगी लोगो को रोज़गार मिलेगा। इस बार का बजट मध्यम वर्ग के लोगो के लिए बहुत ही सोच के दिया गया है। जिससे मध्यम वर्ग के लोग की इच्छाएँ पूरी हो सके। खुराना ने कहा, अर्बन इंफ़्रा स्ट्रक्चर के लिए १००००/ करोड़ का खर्च किया जायेगा।
खुराना ने यह भी कहा, कोई भी स्टार्ट अप बिज़नेस के लिए ३ साल तक की लोन वापिस की सीमा रहेगी जिससे नया बिज़नेस अच्छे से सेट अप हो सके। ट्राइबल मिशन के लिए १५ हज़ार करोड़ का बजट दिया गया। मध्यम वर्ग के लोगो के लिए लाभदायक बजट दिया गया। जिससे सब के अंदर ख़ुशी की लहर है। क्योंकि अगर मार्केट में काम रहेगा तो सब के घर में ख़ुशी रहेगी और इस बार के बजट में एमएसएमई के लिए बजट दिया गया। जिससे एमएसएमई में काम रहेगा। इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए बजट है जिससे मार्केट में काम रहेगा।काम रहेगा तो रोज़गार रहेगा जिससे घर घर में चूल्हा जलेगा कोई भूखा नहीं सोएगा। ऐसे पारदर्शी और जनहित बजट के लिए प्रधानमंत्री जी वित मंत्री जी और पूरी टीम को बधाई एवं धन्यवाद।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

श्री हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर दुर्ग लोकसभा से...

दुर्ग। श्री हनुमान जन्मोत्सव के पावन अवसर पर दुर्ग लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के ऊर्जावान प्रत्याशी राजेन्द्र साहू ने दुर्ग भिलाई के श्री...

रिसाली के बूथों में शत-प्रतिशत मतदान कराने रिसाली निगम...

रिसाली। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का चुनाव 7 मई को। तीसरे चरण में ही दुर्ग में मतदान होना है। ऐसे में रिसाली निगम...

दुर्ग में एक ही दिन में अवैध शराब बेचने...

दुर्ग-भिलाई। दुर्ग पुलिस अवैध शराब के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। पिछले 24 घंटों में पुलिस ने दो अलग-अलग इलाकों से दो अवैध...

रिसाली में SLRM में कचरा छटाई के नाम पर...

रिसाली, दुर्ग। रिसाली निगम क्षेत्र में गीला और सूखा कचरा को अलग-अलग कर उसे डिस्पोज करने के एवज में निगम से मोटी रकम लेने...

ट्रेंडिंग