लोइमू यूनियन ने दी बड़ी आंदोलन की चेतावनी: BSP के एसएमएस-2 शॉप में अव्यवस्था की वजह से फिर हादसा… कर्मचारियों की 4 मोटरसाइकिल जली; लोकतांत्रिक इस्पात एवं इंजीनियरिंग मजदूर यूनियन ने किया निरिक्षण… ये बातें आई सामने; पढ़िए

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के एसएमएस 2 शॉप में लगातार दुर्घटनाएं हो रही है। इसी कड़ी में बुधवार को शाम साढ़े चार बजे अव्यवस्था की वजह से फिर से एक दुर्घटना हुई और कर्मचारियों की 4 मोटरसाइकिल जल गई है। लोकतांत्रिक इस्पात एवं इंजीनियरिंग मजदूर यूनियन (लोइमु यूनियन) के प्रतिनिधियों ने घटना स्थल का निरीक्षण किया तथा कर्मचारियों से जानकारी ली। जिसमे पता चला की मिक्सर क्रमांक 4 में हॉट मेटल पोरिंग करने के पश्चात बचा हुआ हॉट मेटल को लेडल में गिराया जा रहा था। क्रेन में ऑक्सिलरी हुक का सिटी ट्रॉली ठीक से काम नहीं करने (रुक जाने से) के कारण तथा उसी समय सूर्य की रोशनी क्रेन की केबिन तक पहुंचने से उत्पन्न स्थिति में क्रेन ऑपरेटर द्वारा उस क्रिया को नियंत्रित कर पाना मुश्किल हो गया।

जिसके कारण पिघला लोहा नीचे गिरा और वहां पर खड़ी 4 मोटरसाइकिल पिघले लोहे के संपर्क में आने से जल गई। मिक्सर शॉप में बहुत सी जगह पर सीट निकले होने से बारिश का पानी व सूर्य की रोशनी सीधे तौर पर इस शॉप में आती है। जिससे वहां कार्य करने में असुरक्षा की स्थिति उत्पन्न होती है। कर्मचारियों द्वारा कई बार मोटरसाइकिल रखने के लिए स्टैंड बनाने की मांग की गई है, पर प्रबंधन ने कभी भी इस पर गंभीरता से ध्यान नहीं दिया। फलस्वरूप 4 मोटरसाइकिल जलने से कर्मचारियों को व्यक्तिगत हानि उठानी पड़ी है।

इस प्रकार निरंतर हो रही दुरघटनाओं के बावजूद भी प्रबंधन सभी यूनियनों को बुला कर सुरक्षा विषय पर बात करने को तयार नही है। लोईमू यूनियन प्लांट और कर्मचारियों की सुरक्षा से समझौता नहीं करेगी और हम प्रबंधन को चेतावनी देते हैं की जल्द ही लोइमू यूनियन इस पर बड़ा आंदोलन करेगी। इस के लिए प्रबंधन जिम्मेदार होगा। घटनास्थल का निरीक्षण करने वाले प्रतिनिधिमंडल में अभिषेक यादव, राजेश्वर साहू, ए के बंजारे शिव कुमार सिन्हा शामिल थे।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

दिलीप पवानी चुने गए श्रीराम सिंधी पंचायत वैशाली नगर...

भिलाई। श्रीराम सिंधी पंचायत वैशाली नगर के तीन सौ से अधिक मतदाताओं ने अपना नया अध्यक्ष दिलीप पवानी को चुन लिया है। सोमवार को...

सीएम साय की पहल : रायपुर, भिलाई समेत आठ...

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की पहल पर छत्तीसगढ़ के सभी नगरीय निकायों में जैव अपशिष्ट सह कृषि अपशिष्ट के प्रसंस्करण के लिए बायो-सीएनजी...

माओवादियों ने कांग्रेस कार्यकर्ता को उतारा मौत के घाट,...

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में एक बार फिर नक्सलियों की कायराना करतूत सामने आया है. उसूर थाना क्षेत्र के लिंगापुर गांव में माओवादियों...

छत्तीसगढ़ में भीषण हादसा : चौथिया से लौट रहे...

रायपुर। राजधानी रायपुर से लगे खरोरा में रविवार देर रात भीषण सड़क हादसा हुआ। चौथिया कार्यक्रम से ग्रामीणों को लेकर लौट रहे माजदा की...

ट्रेंडिंग