CG – सड़क हादसे में इंजीनियर की मौत: कार और हाइवा की आमने-सामने हो गई टक्कर… एक की मौत, 5 गंभीर… दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होने जा रहा था परिवार

Car and Hiva collided head-on, one dead

जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में बड़ा सड़क हादसा हो गया है। जिले के बम्हनीडीह थाना क्षेत्र के ग्राम पुछेली में देर रात कार और हाइवा में आमने-सामने भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि कार सड़क से 10 फीट नीचे खेत में जा गिरी। कार में एक ही परिवार के छह लोग शामिल थे।

थाना प्रभारी गणेश राजपूत ने बताया कि इस हादसे में कार सवार युवक संदीप साहू की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 5 अन्य लोग घायल हो गए, जिनका इलाज चल रहा है। चांपा की ओर से आ रही कार क्रमांक सीजी 16 सीएन 9094 और हाइवा वाहन के बीच शुक्रवार रात 10 बजे के करीब ग्राम पुछेली में टक्कर हुई। कार में एक ही परिवार के 6 लोग सवार थे, जिसमें 10 साल का बच्चा भी शामिल है। कार सड़क से 10 फीट नीचे खेत में जा गिरी। हादसे की सूचना लोगों ने तुरंत पुलिस को दी।

कार के परखच्चे उड़े
सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची। टक्कर से कार के परखच्चे उड़ गए हैं। घटना स्थल पर परिवार के 5 लोग घायल मिले, वहीं कार चला रहे युवक संदीप साहू 33 वर्ष ने घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया। टक्कर से कार के सामने का हिस्सा पूरी तरह पिचक गया। चालक का शव उसी में फंसा था, जिसे मुश्किल से बाहर निकाला गया। उसके शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया गया, वहीं पांचों घायलों को CHC अस्पताल इलाज के लिए पहुंचाया गया है।

घायलों में 4 लोगों की हालत बेहद गंभीर है, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद बिलासपुर रेफर किया गया है, वहीं 10 साल के बच्चे को कम चोट आई है। उसकी हालत ठीक है। मृत युवक संदीप साहू के पिता चुन्नी लाल साहू (65 वर्ष), मां, चाची और एक अन्य व्यक्ति की हालत गंभीर है। ये सभी लोग चिरमिरी से बिलाईगढ़ के कैथा गांव दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे।

इंजीनियर था कार चालक
मृत युवक संदीप साहू इंजीनियर था, वहीं उसके पिता चुन्नीलाल साहू रिटायर्ड एसईसीएल कर्मचारी हैं। परिवार मूलतः सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के कैथा गांव का रहने वाला है। वर्तमान में सभी मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के चिरमिरी में रहते हैं। घटना के बाद से हाइवा चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया है, जिसकी तलाश की जा रही है। हाइवा को जब्त कर लिया गया है।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

दुर्ग के बदमाश संजय बिहारी को किया गया जिला...

दुर्ग। दुर्ग के पुलिस अधीक्षक जीतेन्द्र शुक्ल के अनुशंसा पर जिला कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने बदमाश संजय सिंह राजपूत उर्फ संजय बिहारी को...

हेमचंद यादव यूनिवर्सिटी के BCA फर्स्ट ईयर के परीक्षा...

दुर्ग। हेमचंद यादव यूनिवर्सिटी दुर्ग द्वारा घोषित बीसीए प्रथम वर्ष के परीक्षा परिणाम में साई कॉलेज सेक्टर-6 भिलाई के छात्र छात्राओं ने अपने उत्कृष्ठ...

दुर्ग, रायपुर सहित इन क्षेत्रों में शराब बिक्री पर...

दुर्ग, रायपुर सहित इन क्षेत्रों में शराब बिक्री पर रहेगा बैन: 48 घंटे बंद रहेगी मदिरा दुकानें, ड्राई डे घोषित दुर्ग। लोकसभा चुनाव का मतदान...

शर्मनाक हरकत का VIDEO: पेट्रोल पंप पर लड़की ने...

डेस्क। कुछ महिलाएं, महिला होने का फायदा उठाती हैं। ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं जिसमें महिलाएं जानबूझकर हंगामा करती हैं और झूठे...

ट्रेंडिंग