– छत्तीसगढ़ के पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश के जिलों में आया भूकंप
– इंदौर, धार और खरगोन में महसूस किए गए भूकंप के झटके
– रिक्टर स्केल पर तीव्रता 3.0 मापी गई
– भूकंप की गहराई जमीन से करीब 10 किलोमीटर नीचे थी
– अरुणाचल प्रदेश में भी सुबह 3.8 रिक्टर पैमाने का भूकंप के झटके हुए थे महसूस

भोपाल। छत्तीसगढ़ के पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश के कई जिलों में भूकंप के झटके महसूस हुए है। प्रदेश के इंदौर से लगे हुए धार जिले में आज भूकंप से अफरा-तफरी मच गया। राहत की बात ये है कि भूकंप से जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.0 मापी गई है। धार जिले में भूकंप का एपिक सेंटर गुजरात और महाराष्ट्र सीमा पर बताया जा रहा है। तीनों राज्यों में उसका रेडियस रहा। दोपहर करीब 12.54 बजे लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए है।

घबरा कर लोग घरों से बाहर निकल आए। भूकंप की गहराई जमीन से करीब 10 किलोमीटर नीचे थी। इससे पहले आज सुबह अरुणाचल प्रदेश में धरती हिली थी। अरुणाचल में 3.8 रिक्टर पैमाने का भूकंप महसूस किया गया। अब तक मिली जानकारी के अनुसार भूकंप से जान-माल की बड़ी हानि नहीं हुई।


