छत्तीसगढ़ में दो सड़क हादसों में 3 लोगों की गई जान: तेज रफ्तार ट्रक ने बैलगाड़ी को मारी टक्कर, किसान और मवेशी की हुई मौत… बारात से लौट रही तेज रफ्तार स्कार्पियो पलटी, 2 की मौत, 6 की हालत गंभीर

3 people died in two road accidents in Chhattisgarh

कुरुद/अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ में दो भीषण सड़क हादसे हो गए है। एक हादसा धमतरी जिले में हुआ है और एक हादसा अंबिकापुर जिले की है। इन हादसों में तीन लोगों की मौत हो गयी है।

पहला हादसा –
धमतरी जिले के पुराना धमतरी-रायपुर मार्ग में सेमरा मोड़ के पास तेज रफ्तार टैंकर वाहन ने एक बैलगाड़ी को टक्कर मार दी। टक्कर इतना जबरदस्त था कि बैलगाड़ी में सवार किसान और मवेशी की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद राहगीरों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। यह पूरा हादसा भखारा थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार, मृतक का नाम 69 वर्षीय रामप्रसाद पिता मनराखन साहू है। वह ग्राम बोरेन्दा थाना रानीतराई का निवासी थे । धमतरी -रायपुर सड़क मार्ग में भखारा शराब दुकान के आगे राजेश सिन्हा पोल्ट्रीफार्म के पास रायपुर से धमतरी की ओर जा रही तेज रफ्तार टैंकर के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए अपने साइड पर चल रहे बैलगाड़ी को टक्कर मार दी। जिससे बैलगाड़ी में सवार किसान और मवेशी की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद राहगीरों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर टैंकर के चक्कों के बीच फंसे एक बैलगाड़ी को क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया। इसके बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

बेटी दमांद के घर जा रहा था किसान
परिजनों ने बताया कि, रामप्रसाद बैलगाड़ी में सवार होकर भूसा लाने ग्राम भेड़सर अपने बेटी दामाद के घर जा रहा था। तभी यह दर्दनाक हादसा हो गया। इस हादसे में बैलगाड़ी के परखच्चे उड़ गए। वहीँ एक बैल टैंकर में बुरी तरह फंसकर करीब सौ मीटर तक घसीटते हुए गया, तब चालक ने टैंकर रोक फरार हुआ। जबकि बैलगाड़ी में सवार रामप्रसाद और दोनो बैल की मौत हो गई । भखारा पुलिस फरार टैंकर चालक की पतासाजी कर रही है।

दूसरा हादसा –
अंबिकापुर में एक भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि 6 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये। हादसा उस वक्त हुआ, जब एक तेज रफ्तार स्कार्पियो पलट गयी। हादसा बसदेई इलाके के बंजा गांव की बतयी जा रही है। जानकारी के मुताबिक हादसा उस वक्त हुआ, जब बारातियों से भरी स्कार्पियो अनियंत्रित होकर पलट गयी।

हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गयी। हादसे की सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहूुंचा गया। जानकारी के मुताबिक सभी घायल को सूरजपुर अस्पताल मेभर्ती कराया गया है। सूरजपुर बारात गयी हुई थी। हादसे में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि 6 लोगों की हालत गंभीर बतायी जा रही है। बसदेई पुलिस चौकी की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।

घटना के बाद शादी के जश्न में मातम पसर गया। दुल्हा पक्ष के घर में लोगों को रो रो कर बुरा हाल है।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

Durg News: घर में नग्न हालत में मिली युवक...

दुर्ग। जिले के उतई थाना क्षेत्र के डूमरडीह गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक बंद घर से तेज़ दुर्गंध आने लगी।...

मौसम अलर्ट : छत्तीसगढ़ के कई जिलों में आज...

रायपुर। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलने वाली है। मंगलवार को प्रदेश के...

CG Crime: दुष्कर्म पीड़िता के साथ वकील ने किया...

बिलासपुर। बिलासपुर में एक रेप पीड़िता को न्याय दिलाने का भरोसा दिलाकर वकील ने दुष्कर्म किया है। कोंडागांव की युवती हाईकोर्ट में केस लड़ने...

CG में हेड ऑफ फॉरेस्ट फोर्स की नियुक्ति पर...

रायपुर। छत्तीसगढ़ में हेड ऑफ फॉरेस्ट फोर्स की नियुक्ति को लेकर उठा विवाद अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। SC ने इस मामले में...

ट्रेंडिंग