13 साल के लड़के से प्रेग्नेंट हुई महिला टीचर: इंस्टाग्राम में स्टूडेंट ने टीचर से मांगा नंबर… बातचीत हुई शुरू… फिर घर तो घर क्लास में भी करते थे गंदी हरकत, सबको बताती थी – भाई है मेरा! पढ़िए ये अजब प्रेम की गजब कहानी

मल्टीमीडिया डेस्क। महिला टीचर पर क्रश होना कोई आम बात नहीं. कई बड़े सेलिब्रिटी भी बचपन के किस्से बता चुके हैं. हालांकि, ये प्यार कभी दोतरफा नहीं होता. लेकिन आज हम आपको एक ऐसे मामले के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें लड़के ने इंस्टाग्राम पर महिला टीचर का नंबर मांगा. इसके बाद दोनों में बातचीत शुरू हो गई. बातों का सिलसिला आगे बढ़ा तो एक-दूसरे के घर पर आना-जाना शुरू हो गया और फिजिकल रिलेशन बन गए. इसके बाद बच्चे ने महिला टीचर को अपने पेरेंट्स से मिलवाया और बताया कि मैं इससे प्यार करता हूं. वहीं, महिला टीचर ने कहा कि मैं प्रेग्नेंट हूं और 13 साल के बच्चे की मां बनने वाली हूं.

हालांकि, पेरेंट्स को इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ा कि दोनों में उम्र का फासला ज्यादा है. लेकिन 13 साल के बच्चे के साथ संबंध बनाने की वजह से पुलिस ने महिला टीचर को गिरफ्तार कर लिया और उसे 10 साल की सजा हुई थी. बता दें इस प्रेग्नेंसी से पहले महिला टीचर की एक सेपरेट रिलेशन से 4 साल की बच्ची थी. मामला अमेरिका के नॉर्थ हॉस्टन का है. वहां के स्टोवल मिडिल स्कूल (Stovall Middle School) में 24 साल की एलेक्जेंड्रिया वेरा (Alexandria Vera) अंग्रेजी पढ़ाती थीं. वहीं पर 13 साल के स्टूडेंट्स से उनकी मुलाकात साल 2015 में हुई. एक दिन साल 2016 में अचानक लड़के ने स्कूल बंक कर दिया और एलेक्जेंड्रिया के इंस्टाग्राम पर मैसेज कर नंबर मांगा. साथ ही कहा कि हम दोनों को कहीं घूमने चलना चाहिए. मैसेज मिलने के अगले दिन महिला टीचर लड़के के घर पर पहुंच गई, उस दौरान लड़के के पेरेंट्स घर पर नहीं थे. ऐसे में दोनों के बीच पहली बार फिजिकल रिलेशन बने.

कोर्ट में जमा किए गए डॉक्युमेंट्स के मुताबिक, दोनों के बीच डेली बेसिस पर अवैध संबंध (illicit relationship) स्थापित होने लगे. तब स्कूल के अन्य छात्रों ने भी कहा था कि वो लड़का भरी क्लास में टीचर के साथ गलत हरकतें करता, लेकिन टीचर उसका विरोध नहीं करती. पूरे स्कूल में इसकी चर्चा थी. वहीं, महिला टीचर के पड़ोसी ने कहा कि वह लड़का हमेशा एलेक्जेंड्रिया के घर पर दिखाई देता था. पूछने पर वो बताती कि वह उसका भाई है. हालांकि, इसके बाद लड़के ने अपने पेरेंट्स से अपनी टीचर को बतौर गर्लफ्रेंड मिलवाया. एलेक्जेंड्रिया ने कहा कि उन्हें मेरी उम्र और प्रेग्नेंसी से कोई दिक्कत नहीं थी. लड़के के पेरेंट्स खुश थे.

हालांकि, चाइल्ड वेलफेयर से जुड़े जांचकर्ता की वजह से एलेक्जेंड्रिया को अबॉर्शन कराना पड़ा. इंटरनेट पर आज भी लोग इस घटना चर्चा करते हैं. बता दें कि बच्चे के पेरेंट्स की तरफ से रिश्ते की स्वीकृति मिलने के बावजूद कोर्ट ने महिला को 10 साल की सजा सुनाई थी. सजा सुनाते हुए कोर्ट के जज माइकल मैकस्पैडन (State District Judge Michael McSpadden) ने कहा था कि मैंने कई ऐसे एक-समान मामले देखे हैं. हम चाहते हैं कि टीचर, स्कूली बच्चों को अच्छी शिक्षा दें, न कि ऐसे उदाहरण पेश करें.

खबरें और भी हैं...
संबंधित

पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज के निर्देश पर रेंज स्तरीय...

दुर्ग। दुर्ग रेंज पुलिस महानिरीक्षक के निर्देशन में आज रेंज स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में सीसीटीवी फुटेज संग्रहण, विश्लेषण एवं...

CG – सेक्स रैकेट का भंडाफोड़: पुलिस ने गार्डन...

Sex racket busted बिलासपुर। बिलासपुर सिविल लाइन पुलिस ने कोन्हेर गार्डन के आसपास विशेष चेकिंग अभियान चला कर देह व्यापार में लिप्त तीन महिलाओं के...

सामूहिक आदर्श विवाह समारोह में शामिल हुए उप मुख्यमंत्री...

रायपुर। उप मुख्यमंत्री अरुण साव आज महासमुंद जिले के बागबाहरा विकासखंड के घोयनबहारा में आयोजित सूरमाल साहू समाज के सामूहिक आदर्श विवाह स्वर्ण जयंती...

CG – शिक्षिका ने समझौते के लिए रखी धर्म...

Teacher kept the condition of changing religion for settlement बिलासपुर। बिलासपुर के इंजीनियर पति ने मध्यप्रदेश में पत्नी द्वारा दर्ज दहेज प्रताड़ना के मामले में...

ट्रेंडिंग