दुर्ग संभाग में नाबालिग की डेंजर ड्राइविंग, फिल्मी स्टाइल में पलटी कार: तेज रफ्तार से आ रही कार अनियंत्रित होकर हवा में उड़ती हुई पलटी… सीधे नाले में जा घुसी गाड़ी… एयरबैग खुलने से बची छात्रों की जान, देखिए VIDEO

बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के राजनांदगांव मार्ग पर ग्राम तरौद के पास तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला हैं। यहां एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर फिल्मी स्टाइल में हवा में उड़ती हुई दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हालांकि इसमें सवार कार चालक को मामूली चोट आई। आस-पास के लोगों की मदद से घायलों को जिला अस्पताल भेज दिया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। गाड़ी में नाबालिग के साथ ही उसके 2 दोस्त भी सवार थे। एयरबैग खुलने से तीनों की जान किसी तरह बच पाई। मामला बालोद थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, आमापारा का रहने वाला लड़का अपने दो दोस्तों के साथ पिता की कार लेकर निकल गया। रफ्तार बेहद तेज थी। लोहारा मेन रोड पर स्पीड 100 से ज्यादा हुई, तो कार अनियंत्रित होकर सीधे तरौद नहर नाले में जा घुसी, फिर पलट गई। इस हादसे में एक बाइक सवार की जान भी जाते-जाते बची।

इधर कार का एयरबैग खुलने से तीनों नाबालिग सही-सलामत नहर से बाहर निकल आए। हालांकि उन्हें चोट लगी है, लेकिन कोई जनहानि नहीं हुई। इसके बाद फोन पर अपने कुछ दोस्तों को बुलाया। बालोद से पहुंचे उनके दोस्तों ने गाड़ी को सीधा कराया और ट्रैक्टर में के जरिए उससे घर ले गए।

कार के हादसा ग्रस्त होने का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में साफतौर पर नजर आ रहा है कि गाड़ी की रफ्तार बहुत अधिक तेज थी। नाबालिग कार चालक तेज गति से सीमेंट के बने हुए मनरेगा बोर्ड को जोर से टक्कर मारता है, जिससे बोर्ड नहर की दूसरी तरफ फेंका जाता है। वहीं कार टक्कर मारते हुए तेजी से नहर में घुस जाती है। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची।

बालोद थाना प्रभारी नवीन बोरकर ने कहा कि वीडियो में ड्राइवर की लापरवाही साफ नजर आ रही है। जैसे-तैसे पीछे से आ रहे एक बाइक चालक की जान बची है। उन्होंने कहा कि मामला गंभीर है और आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। नवीन बोरकर ने कहा कि फिलहाल इस बात की जांच की जा रही है कि कार कौन चला रहा था और ये घटना कैसे हुई। उन्होंने कहा कि फिलहाल किसी ने शिकायत दर्ज नहीं कराई है।

मौके पर मौजूद सरपंच शिवराम ने बताया कि कार में 3 लोग सवार थे। सभी आमापारा बालोद के रहने वाले हैं, ऐसी जानकारी सामने आई है, लेकिन तीनों के नाम का पता नहीं है। कार सबसे पहले ग्राम पंचायत के सूचना बोर्ड से टकराई। कार की स्पीड का अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि सूचना बोर्ड 12 फीट दूर फेंका गया फिर नहर नाली में कार घुस गई।

बताया जा रहा है कि कार बालोद से राजनांदगांव की ओर जा रही थी, फिर अचानक गाड़ी लहराने लगी और सड़क से उतरकर गहरे गड्ढे में गिर गई। तीनों नाबालिगों को भी चोटें आई हैं, लेकिन एयर बैग खुलने से कोई जनहानि नहीं हुई। हादसे के वक्त कोई बड़ी गाड़ियां उस रास्ते से नहीं गुजर रही थीं और जो दोपहिया वाहन गुजर रहे थे, उनके सवार भी किस्मत से बच गए हैं।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

CBSE बोर्ड परीक्षा में KH मेमोरियल स्कूल के स्टूडेंट्स...

भिलाई। सीबीएसई ने मंगलवार 13 मई को 10वीं और 12वीं के रिजल्ट घोषित किया। केएच मेमोरियल स्कूल के स्टूडेंट्स ने फिर एक बार जबरदस्त...

CBSE ने जारी किया 12th बोर्ड एग्जाम का रिजल्ट,...

भिलाई। CBSE ने मंगलवार को सीनियर सेकेंडरी सर्टिफिकेट परीक्षा (कक्षा 12) का परिणाम घोषित कर दिया गया है। जिसमें शकुन्तला विद्यालय, रामनगर भिलाई के...

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह को पसंद आया “जशप्योर” का...

रायपुर। केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले की समृद्ध संस्कृति, परंपरा और स्वावलंबन की भावना...

भाजपा पश्चिम मंडल ने आयोजित किया “संगठनात्मक एवं परिचयात्मक”...

भिलाई। भारतीय जनता पार्टी पश्चिम मंडल, जिला - भिलाई द्वारा मंडल के अध्यक्ष गोल्डी सोनी के नेतृत्व मे "संगठनात्मक एवं परिचयात्मक" बैठक दिनांक 11...

ट्रेंडिंग