तीन उत्तर पूर्व राज्यों के विधानसभा चुनाव के रिजल्ट के लिए गिनती जारी; त्रिपुरा और नागालैंड में BJP+ रिटर्न्स… त्रिपुरा के CM माणिक साहा ने जीत हासिल की, कुछ दिन पहले भिलाई में कहा था ” फिर से बनेगी हमारी सरकार”; मेघालय में अब तक किसी पार्टी को बहुमत नहीं; देखिये लाइव अपडेट

  • त्रिपुरा विधानसभा चुनाव में CM माणिक साहा ने टाउन बोरडोवली सीट से जीत हासिल की
  • हाल ही में त्रिपुरा के CM माणिक साहा आए थे भिलाई
  • भिलाई में उन्होंने कहा था जीत हमारी होगी
  • त्रिपुरा में भाजपा 1 सीट जीतकर 33 सीटों पर आगे
  • नागालैंड में NDPP 1 सीट जीतकर 26 सीटों पर आगे
  • मेघालय में NPP 1 सीट जीतकर 23 सीटों पर आगे

नेशनल डेस्क। आज तीन उत्तर पूर्व राज्यों के विधानसभा चुनाव के रुझान आने है. जिसमें त्रिपुरा, मेघालय और नागालैंड शामिल है. तीनों राज्यों में गिनती जारी है. पुरे देश की नजर त्रिपुरा के रिजल्ट पर तिकी हुई है। त्रिपुरा विधानसभा चुनाव में CM माणिक साहा ने टाउन बोरडोवली सीट से जीत हासिल की है. आपको बता दें हाल ही में त्रिपुरा के CM माणिक साहा भिलाई अपने निजी प्रवास में भिलाई आए हुए थे. भिलाई में उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा था की 2 मार्च को रिजल्ट है इस बार भी जीत हमारी होगी. उन्होंने आगे कहा था कि, मैं उम्मीद करता हु की 2023 में छत्तीसगढ़ में भी भाजपा की सरकार बने.

देखिये वीडियो :-

जानिए राज्यवर रुझान :-

त्रिपुरा

त्रिपुरा में इलेक्शन कमिशन के आंकड़ों के अनुसार भाजपा 1 सीट जीतकर 33 सीटों पर आगे चल रही है, टिपरा मोथा पार्टी 11 सीटों पर, कांग्रेस 4 सीटों पर आगे चल रही है और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) 11 सीटों पर आगे चल रही है. मतों की गिनती अभी जारी है.

लाइव रुझान देखने के लिए यहां क्लिक करें

नागालैंड

नागालैंड में निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के अनुसार भाजपा 2 सीट जीतकर 13 सीटों पर आगे चल रही है. उसकी अलायंस पार्टनर नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी 1 सीट जीतकर 26 सीटों पर आगे चल रही है. मतों की गिनती अभी भी जारी है.

लाइव रुझान देखने के लिए यहां क्लिक करें

मेघालय

मेघालय में इलेक्शन कमिशन के आंकड़ों के अनुसार नेशनल पीपुल्स पार्टी 1 सीट जीतकर 23 सीटों पर आगे चल रही है. यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी 10 सीटों पर और भाजपा, कांग्रेस, TMC 5-5 सीटों पर आगे चल रही हैं.

लाइव रुझान देखने के लिए यहां क्लिक करें

मुख्य बातें

नागालैंड में मतगणना गुरुवार सुबह आठ डाक मतपत्रों की गिनती के साथ शुरू हुई. नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसवि पार्टी (एनडीपीपी) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने चुनाव पूर्व गठबंधन किया था. एनडीपीपी ने 40, जबकि भाजपा ने 20 सीट पर उम्मीदवार उतारे थे. वहीं, नगा पीपुल्स फ्रंट (एनपीएफ) ने 22 सीट पर चुनाव लड़ा था. वर्ष 2003 तक राज्य पर राज करने वाली कांग्रेस ने 23 सीट पर किस्मत आजमाई.

न्यूज़ 18 की एक रिपोर्ट के अनुसार, तीन राज्यों में त्रिपुरा ऐसा है जिस पर नेशनल लेवल पर सबकी नजर हैं, क्योंकि वैचारिक रूप से यहां जीत दर्ज करना भाजपा के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण माना जा रहा है. यह महत्वपूर्ण इसलिए भी है कि क्योंकि पारंपरिक प्रतिद्वंद्वियों कांग्रेस और वाम दलों ने राज्य की 60 सदस्यीय विधानसभा के चुनाव में भाजपा को चुनौती देने के लिए पहली बार हाथ मिलाया है.

राष्ट्रीय दलों के बीच इस लड़ाई में प्रद्योत देबबर्मा के नेतृत्व वाला तीपरा मोथा भी है जो एक प्रदेश की राजनीति में एक प्रभावी ताकत के रूप में उभरा है. जनजातीय आबादी के एक बड़े हिस्से के बीच इसके प्रभाव ने पारंपरिक पार्टियों को परेशान किया है. त्रिपुरा में एक चरण में 16 फरवरी को मतदान संपन्न हुए थे, जबकि मेघालय और नगालैंड में 27 फरवरी को वोट पड़े थे. तीनों ही राज्यों में विधानसभा सीटों की संख्या 60 है.

खबरें और भी हैं...
संबंधित

CG – देह व्यापर का खुलासा: पुलिस ने पति-पत्नी...

Prostitution racket exposed क्राइम डेस्क। छत्तीसगढ़ के कबीरधाम पुलिस ने देहव्यापार में लिप्त पति-पत्नी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। सहसपुर लोहारा पुलिस ने...

डिप्टी CM विजय शर्मा बस्तर दौरे पर: 5 जिलों...

रायपुर। उपमुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री विजय शर्मा ने अपने 3 दिवसीय बस्तर प्रवास के दौरान 5 जिलों नारायणपुर, बीजापुर, बस्तर, दंतेवाड़ा और सुकमा का सड़क...

जीएसटी राजस्व संग्रहण विषय पर मंत्रियों के समूह (GoM)...

रायपुर। देशभर में जीएसटी राजस्व संग्रहण को और अधिक पारदर्शी, तकनीक-सक्षम और प्रभावी बनाने के लिए गठित मंत्रियों के समूह (GoM) की महत्वपूर्ण बैठक...

दुर्ग में फिल्मी स्टाइल में शिक्षक का अपहरण: स्कूल...

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां पुराने पैसे के लेनदेन विवाद के चलते एक शिक्षक का दिनदहाड़े...