छत्तीसगढ़ में 3 अलग-अलग सड़क हादसों में 6 लोगों की दर्दनाक मौत: तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर, 2 युवकों की मौत… टक्कर से बाइक धू-धूकर जली… एक बेकाबू कार बीच सड़क पलट गई तो, दूसरा पुल से जा टकराई

महासमुंद। छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां बाइक सवार दो लोगों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई है। यह हादसा बागबाहरा इलाके के नरतोरा पड़ाव के पास की अब से कुछ देर पहले की बताई जा रही है। जहां तेज रफ्तार कार ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। इस सड़क हादसे बाइक सवार दो लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। दोनों मृतक पठारीमुड़ा के बताए जा रहे है।

जानकारी के मुताबिक बाइक सवार दोनों युवक टोपपसिंह और जनक बागबाहरा ,पठारीमुड़ा से झलप की तरफ आ रहे थे। वहीं कार झलप से बागबाहरा की ओर जा रही थी। उसी दौरान झलप ,बागबाहरा मार्ग में नरतोरा के पास तेज रफ्तार कार और बाइक में भीषण टक्कर हो गयी। टक्कर इतना भयानक था की कार के परखच्चे उड़ गये। बाइक में आग लग गई और बाइक जलकर खाक हो गया। वहीं बाइक सवार दोनों युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी।

जानकारी के मुताबिक कार चालक नवसीखिया बताया जा रहा है।और कार झलप के नायब तहसीलदार भवानी शंकर साहू का बताया जा रहा है। इधर सूचना मिलने पर पटेवा तहसीलदार क्षीरसागर नाथ बघेल सहित पुलिस मौके पर पहुँची और भीड़ को नियंत्रित किया। वहीं पुलिस शव को पोस्टमार्टम के भेजकर आगे की कार्रवाई में जुट गयी है।

वहीं प्रदेश के जगदलपुर जिले में दो अलग-अलग सड़क हादसे में चार लागों की मौत हो गई। वहीं दो लोग घायल हो गए हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसमें एक की हालत गंभीर है, जिसे रायपुर रिफर किया गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है।

पहली घटना भानपुरी थाना क्षेत्र के एनएच पर सोनारपाल गांव के पास हुई। यहां एक तेज रफ्तार कार बीच सड़क पर अनियंत्रित होकर पलट गई। इसमें दो की मौके पर मौत हो गई, जबकि एक घायल हो गया है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस सड़क हादसे की पुष्टि भानपुरी टीआई किशोर केवट ने की है।

वहीं दूसरी घटना नगरनार के आमागुड़ा में हुई। यहां एक बेकाबू कार पुल से टकरा गई। हादसे में कर सवार 2 की मौत हो गई, जबकि एक घायल हो गया है। घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

दिलीप पवानी चुने गए श्रीराम सिंधी पंचायत वैशाली नगर...

भिलाई। श्रीराम सिंधी पंचायत वैशाली नगर के तीन सौ से अधिक मतदाताओं ने अपना नया अध्यक्ष दिलीप पवानी को चुन लिया है। सोमवार को...

सीएम साय की पहल : रायपुर, भिलाई समेत आठ...

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की पहल पर छत्तीसगढ़ के सभी नगरीय निकायों में जैव अपशिष्ट सह कृषि अपशिष्ट के प्रसंस्करण के लिए बायो-सीएनजी...

माओवादियों ने कांग्रेस कार्यकर्ता को उतारा मौत के घाट,...

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में एक बार फिर नक्सलियों की कायराना करतूत सामने आया है. उसूर थाना क्षेत्र के लिंगापुर गांव में माओवादियों...

छत्तीसगढ़ में भीषण हादसा : चौथिया से लौट रहे...

रायपुर। राजधानी रायपुर से लगे खरोरा में रविवार देर रात भीषण सड़क हादसा हुआ। चौथिया कार्यक्रम से ग्रामीणों को लेकर लौट रहे माजदा की...

ट्रेंडिंग