Good News: समर शेड्यूल में रायपुर से शिरडी, अमृतसर, पटना और जयपुर के लिए मिल सकती है फ्लाइट कनेक्टिविटी… Air इंडिया लो कॉस्ट में स्टार्ट करेगा सर्विस; पढ़िए डिटेल्स

रायपुर। छत्तीसगढ़ से हवाई सफर करने वालो के लिए गुड न्यूज़ है। समर शेड्यूल में इस बार रायपुर से पटना, अमृतसर, शिरडी, विशाखापट्नम और जयपुर के लिए नई फ्लाइट को मंजूरी मिल सकती है। इंडिगो एयरलाइंस ने 26 मार्च को जारी होने वाले समर शेड्यूल में इन उड़ानों को शामिल करने के लिए करीब दो महीने पहले ही डीजीसीए को प्रस्ताव बनाकर भेज दिया है। DB डिजिटल की रिपोर्ट के अनुसार इन उड़ानों को इसी महीने मंजूरी मिलने के आसार हैं। नई उड़ानों को मंजूरी मिलने पर छत्तीसगढ़ पहली बार अमृतसर और शिरडी से सीधे जुड़ सकेगा। इन शहरों के लिए कभी भी कोई उड़ान शुरू नहीं की गई है। जयपुर और पटना के लिए पहले भी फ्लाइट शुरू की गईं थीं, लेकिन कुछ दिन संचालन के बाद तकनीकी कारणों का हवाला देकर इसे बंद कर दिया गया था।

एयर इंडिया ने पिछले महीने ही रायपुर से अपनी सारी फ्लाइट बंद कर दी है, लेकिन अब दावा किया जा रहा है कि एयर इंडिया एक्सप्रेस के नाम से नई एयरलाइंस शुरू की जा रही है। यह लो कॉस्ट फ्लाइट होगी। यानी यात्री कम किराये में हवाई उड़ान भर सकेंगे। टाटा कंपनी की ओर से अभी विस्तारा का संचालन रायपुर से किया जा रहा है। इस एयरलाइंस की दो उड़ानें रायपुर से दिल्ली सुबह और शाम को संचालित की जा रही है।

अब इस एयरलाइंस की उड़ानें भी एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ानों में विलय कर दिया जाएगा। यानी टाटा कंपनी अब एयर इंडिया एक्सप्रेस पर ही फोकस करेगी। अभी रायपुर से केवल इंडिगो एयरलाइंस और विस्तारा की ही उड़ानें संचालित हो रही है। इसमें भी सबसे ज्यादा उड़ानें दिल्ली और मुंबई के लिए है। रायपुर से दिल्ली के लिए एक दिन में छह और मुंबई के लिए तीन उड़ानों का संचालन किया जा रहा है।

छत्तीसगढ़ ट्रैवल्स एसोसिएशन ने नई उड़ानों के साथ ही रायपुर से राजकोट के लिए नई फ्लाइट मांगी है। एसोसिएशन के कीर्ति व्यास ने बताया कि गुजरात का प्रमुख शहर होने की वजह से इस फ्लाइट की डिमांड कई महीनों से हो रही है। एयरलाइंस इस रुट पर 72 सीटों वाला एटीआर विमान चला सकते हैं। एक एयरलाइंस ने इस डिमांड पर अपनी प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। इसके साथ ही रायपुर से इंदौर-जयपुर की जगह सीधे रायपुर से जयपुर फ्लाइट की भी मांग की गई है।

“समर शेड्यूल के लिए आधा दर्जन से ज्यादा नई उड़ानों की अनुमति मांगी गई है। उम्मीद है कि सभी उड़ानों को मंजूरी मिलेगी। इससे रायपुर से एयर कनेक्टिविटी बढ़ेगी।”
-प्रवीण जैन, डायरेक्टर रायपुर एयरपोर्ट

खबरें और भी हैं...
संबंधित

CG – 44 कर्मचारी बर्खास्त: भर्ती घोटाले में बड़ा...

44 employees dismissed रायगढ़। पशु चिकित्सा सेवाएं विभाग रायगढ़ में वर्ष 2012 में की गई चतुर्थ श्रेणी भर्ती में अनियमितता और धांधली की पुष्टि के...

CM साय का बड़ा ऐलान: नवविवाहिताओं को भी जल्द...

रायपुर। सुशासन तिहार के तीसरे चरण के अंतर्गत मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज अचानक मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के ग्राम माथमौर पहुंचे। बिना किसी पूर्व सूचना...

CG में 100 एकड़ में बनेगा फिल्म सिटी: बॉलीवुड...

रायपुर। बॉलीवुड़ अभिनेता हर्मन बावेजा गुरूवार को अपने दो दिवसीय दौरे पर राजधानी रायपुर पहुंचे। इस दौरान वे छत्तीसगढ़ फिल्म सिटी परियोजना स्थल का...

MLA अनुज शर्मा ने किया नवीन शाला का उद्घाटन:...

रायपुर। आज धरसींवा विधानसभा के ग्राम तेंदुआ में नवनिर्मित शाला भवन आदर्श स्कूल का उद्घाटन विधायक अनुज शर्मा के करकमलों से हुआ। आज के...

ट्रेंडिंग