दिल दहला देने वाली खबर: एक ही झटके में इंजीनियर का पूरा परिवार खत्म… पहले पॉलिथिन से घोंटा पत्नी-बेटे का गला… फिर खुद ने भी कर लिया सुसाइड

एक ही झटके में इंजीनियर का पूरा परिवार खत्म

पुणे: टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस (टीसीएस) जैसी मशहूर कंपनी में काम करने वाले पुणे के एक आईटी इंजीनियर ने सुसाइड कर लिया है. इससे बड़ी दिल दहलाने वाली खबर यह है कि इस इंजीनियर ने अपनी पत्नी और 8 साल के बेटे की हत्या कर सुसाइड किया है. पुणे के औंध इलाके में एक रेसिडेंशियल बिल्डिंग के एक फ्लैट में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत से हड़कंप मच गया है. इंजीनियर ने पहले पत्नी और बेटे के गले को पॉलिथिन बैग से गला घोंटा और फिर आत्महत्या कर ली.

मृतक इंजीनियर के भाई के बार-बार फोन किए जाने के बाद भी जब किसी ने कॉल नहीं उठाया तब उसे अनहोनी का शक हुआ. इसके बाद इंजीनियर का यह भाई पुलिस को लेकर ही इंजीनियर के घर पहुंचा. जब दरवाजा खोला गया तब दिल दहला देने वाला मंजर सामने नजर आया. पति, पत्नी और बेटा यानी एक ही परिवार के तीन लोगों के शव बिखरे पड़े थे.

पुणे के चतुश्रृंगी पुलिस थाने में केस दर्ज, जांच शुरू
इस तरह से दरवाजा अंदर से बंद होना और घर के अंदर तीन शवों के पाए जाने से अनुमान यही लगाया जा रहा है कि इंजीनियर पति ने पहले पत्नी और अपने 8 साल के बच्चे की हत्या की. इसके बाद उसने आत्महत्या कर ली. पुणे की चतुश्रृंगी पुलिस थाने में केस दर्ज कर लिया गया है. पुलिस जांच शुरू हो गई है.

पॉलिथिन बैग के गला दबा कर पत्नी और बेटे की हत्या
जो जानकारी सामने आ रही है, उसके मुताबिक यह परिवार मूल रूप के पश्चिम बंगाल का रहने वाला था. आत्महत्या करने वाले इंजीनियर का नाम सुदिप्तो गांगुली (44) , पत्नी का नाम प्रियंका सुदिप्तो गांगुली (40) था. इस दंपत्ति का एक बेटा था, जिसकी उम्र 8 साल थी. चतुश्रृंगी थाने की पुलिस प्रारंभिक जांच के आधार पर पत्नी और बेटी की हत्या के बाद इंजीनियर द्वारा आत्महत्या किए जाने की आशंका जता रही है. अब तक जो खबर सामने आ रही है, उसके मुताबिक सुदिप्तो ने पॉलिथिन बैग से पत्नी और बेटे की गला दबाकर हत्या की.

फोन कॉल ना लेने से अनहोनी का हुआ शक, फिर भाई ने उठाया कदम
मृतक इंजीनियर के बेंगलुरु में रहने वाले भाई रात को लगातार फोन कर रहे थे. लेकिन सुदिप्तो फोन नहीं उठा रहे थे. सुबह सुदिप्तो के भाई पुणे आए. दोपहर में पुलिस के सुदिप्तो के औंध इलाके में स्थित घर पहुंची. घर के दरवाजे को तोड़ कर जब पुलिस अंदर पहुंची तो तीन शव पड़े मिले. सुदिप्तो और उसके बेटे के गले से पॉलिथिन बैग बंधे हुए मिले.सुदिप्तो ने आखिर यह कदम क्यों उठाया? पुलिस इसकी जांच कर रही है.

खबरें और भी हैं...
संबंधित

शर्मनाक हरकत का VIDEO: पेट्रोल पंप पर लड़की ने...

डेस्क। कुछ महिलाएं, महिला होने का फायदा उठाती हैं। ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं जिसमें महिलाएं जानबूझकर हंगामा करती हैं और झूठे...

वैशालीनगर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल ने...

दुर्ग। सांसद विजय बघेल ने आज वैशाली नगर विधानसभा के तीन मंडलों में जनसंपर्क आशीर्वाद यात्रा निकाले। कैम्प मंडल वैशाली नगर मंडल सुपेला मंडल...

श्रमिक दिवस पर श्रमिकों के बीच पहुंचे कांग्रेस प्रत्याशी...

दुर्ग। दुर्ग लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार राजेन्द्र साहू ने दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न ग्रामों का दौरा कर कांग्रेस पार्टी के...

दो सटोरी गिरफ्तार: Durg पुलिस ने Raid मार कर...

भिलाई। दुर्ग पुलिस ने नेवई थाना क्षेत्र से दो सटोरियों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी पुलिस ने सट्टा पर्ची के साथ रंगे हाथों...

ट्रेंडिंग